कुछ दिनों से फ्री फायर मैक्स में हाई पिंग की समस्या आ रही है, इंटरनेट सही होने के बावजूद भी कई प्लेयर्स को यह समस्या आ रही है। आखिरकार, यह समस्या क्यों आ रही है और इसका समाधान क्या है, इस पोस्ट में हम इस पूरे विषय पर चर्चा करेंगे, इसलिए कृपया इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
हाई पिंग क्यों आ रहा है?
फ्री फायर मैक्स सर्वर की वजह से भारत के ज्यादातर फ्री फायर प्लेयर को हाई पींग का प्रॉब्लम देखने को मिल रहा है। आपके इंटरनेट के साथ कोई प्रॉब्लम नहीं है।

जब से फ्री फायर इंडिया की लॉन्च तारीख को पोस्टपोंड किया गया उसी दिन से कई प्लेयर को फ्री फायर मैक्स में हाई पींग का प्रॉब्लम देखने को मिल रहा है। हाई पींग आने की सबसे बड़ी वजह यह हो सकती है कि डेवलपर्स का सर्वर के साथ कुछ काम शुरू हो सकता है जिसकी वजह से यह दिक्कत हो रही है।
समाधान क्या है?
ध्यान दें, इंटरनेट समस्या होने पर संभावना है कि इसका कोई समाधान हो सकता है, लेकिन समस्या सर्वर में है, इसलिए जब तक सर्वर सही रूप से ठीक नहीं हो जाता, तब तक हाई पिंग की समस्या गेम में बनी रहेगी।
पहले जब गेम में हाई पींग देखने को मिलता था तब एयरप्लेन मोड या मोबाइल को रीस्टार्ट करने पर यह प्रॉब्लम ठीक हो जाता था, लेकिन आज यह सारे तरीके आजमाने के बावजूद भी गेम में हाइपिंग ठीक नहीं होता और यह सीधा संदेश है कि फ्री फायर के सर्वर में ही कुछ प्रॉब्लम है।
इसका सिर्फ एक ही सॉल्यूशन है, जब गेम का सर्वर सही रूप से ठीक हो जाएगा, तब पिंग वापस सामान्य हो जाएगा। फिलहाल आप चाहे जो भी कर लो, फोन को रीस्टार्ट करो, एरोप्लेन मोड को ऑन या ऑफ करो, गेम को दोबारा से शुरू करो, गेम को अनइनस्टॉल करके इंस्टॉल करो या कुछ भी कर लो, गेम के सर्वर में ही प्रॉब्लम है इसलिए जब तक सर्वर ठीक नहीं होता तब तक आपको गेम में हाई पींग देखने को मिलेगा।
- Sonia, Dimitri और Orion कैरेक्टर की एबिलिटी मे बहुत बड़ा बदलाव
- Alok Character: Bio, Story, Ability and Real Life
- Clu Character Bio, Story and Ability
- क्या Garena “FF Max” को दूर करने वाली है? Free Fire Max Stopped (End Of Free Fire Max)
- Wolfrahh: Bio, Backstory and Ability
Faqs
फ्री फायर मैक्स में हाई पिंग क्यों हो रहा है?
फिलहाल फ्री फायर मैक्स में हाई पिंग का मुख्य कारण सर्वर में समस्या हो सकती है, जिसके कारण भारतीय खिलाड़ियों को हाई पिंग की समस्या हो रही है।
हाई पिंग की समस्या का समाधान क्या हो सकता है?
ज्यादातर मोबाईल डाटा को ऑन ऑफ करके ओर डिवाइस को रिस्टार्ट करने पर हाई पिंग का समाधान हो जाता है, लेकिन आज के समय मे फ्री फायर मैक्स के सर्वर मे ही प्रॉब्लेम है इस लिए जब तक सर्वर ठीक नहीं होता या फ्री फायर इंडिया लॉन्च नहीं होता तब तक यह समस्या रहेगी।