फ्री फायर मैक्स में कई सारी ट्रिक है जिससे आप हेडशॉट मार सकते हैं लेकिन हम आपको टॉप 5 ट्रिक के बारे में बताने वाले है जिससे आप बहुत ही आसानी से हेडशॉट मार सकते हैं।
इस ट्रिक का यूज बड़े प्रो प्लेयर भी करते हैं। अगर आपसे हेडशॉट नहि लगते हैं तो आप इनमे से कोई भी ट्रिक का यूज करके हेडशॉट मार सकते हैं। इस पोस्ट टॉप 5 हेडशोट मारने की ट्रिक दी है, यदि आप Headshot मारना सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Top 5 Headshot Tricks
Headshot मारने की पांचों ट्रिक्स पुरानी और लेटेस्ट है, जो आज के समय में फ्री फायर मैक्स में वर्क करती है। इनमे से आपको जो ट्रिक पसंद आती है उसकी प्रैक्टिस करके आप गेम में एनिमी को बहुत ही आसानी से हेडशॉट मार सकते है।
Jump Headshot
Jump Headshot का सबसे पहले बहुत ज्यादा इस्तमाल होता होता था। जब फ्री फायर में ड्रैग हेडशॉट नहि था तब प्रो प्लेयर इस ट्रिक से हेडशॉट मारते थे। आज के समय में भी यह ट्रिक काम करती है।
इस ट्रिक को यूज करके आप शॉर्ट रेंज में बहुत ही आसानी से हेडशॉट मार सकते हैं। इस ट्रिक में आपको सबसे पहले जंप करना है और ऐम को हेड के ऊपर रखना है, इसके बाद फायर करना है, फायर करने पर गोली सीधी एनिमी के हेड पर ही लगेगी ।
Drag headshot
इस ट्रिक का यूज बहुत ही ज्यादा प्लेयर करके हैं और सभी प्लेयर को इस ट्रिक के बारे में पता ही होगा। इस ट्रिक में हेडशोट मारने के लिए आपको sensitivity को हाई रखना है और ऐम को सही से ड्रैग करके फायर करना है इतना करने से एनिमी को हेडशोट लगेगा।
In scope drag headshot
इस ट्रिक को भी बहुत ही ज्यादा प्लेयर यूज कर रहे हैं। इस ट्रिक में आपको स्कोप की सेंसिटिविटी को हाई रखना है और स्कोप को ओपन करके फायर बटन को प्रेस करके ऊपर की तरफ फास्ट ड्रैग करना है। इन स्कोप जो भी एनिमी टारगेट पर होगा उसे हेडशॉट ही लगेगा।
Upper headshot
इस ट्रिक के बारे में अभी बहुत ही कम प्लेयर को जानकारी है लेकिन यह ट्रिक बहुत ही ज्यादा आसान है। इस ट्रिक में आपको सामने वाले प्लेयर के हेड के ऊपर ऐम को रखना है लेकिन वो रेड नही होना चाहिए। इसके बाद आपको फायर बटन को हलका नीचे लाकर ऊपर ड्रैग करना है, ऐसा करने से एनिमी को हेडशॉट लगेगा।
इसे भी पढे…
- Teen Patti Master: Download, Play, and Get ₹6740 Real Cash
- Free Fire Unban Date 2024 – Free Fire India New Launch Date
- Free Fire Tatsuya Character Backstory, Ability and more
- Free Fire Shirou Character In-Game Information, Backstory and Ability
- Kenta: Wiki, Backstory and Ability
One tap headshot
One tap headshot ट्रीक के बारे में हमने एक पोस्ट को शेर किया है जिस में इस ट्रीक के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अभी के समय में सबसे प्रो प्लेयर इस ट्रीक का यूज करते हैं। अगर आपको इस ट्रीक के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप उस पोस्ट को एक बार पढ़ सकते हैं।
आशा है की टॉप 5 हेडशॉट ट्रीक की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और इस प्रकार कि जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते हैं। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।