Free Fire Max मे आने आली नई ईवेंट – FF New Event

फ्री फायर मैक्स में कुछ दिन में नई इवेंट लॉन्च होने वाली है जिसमे कौन कौन से रिवार्ड दिए जायेंगे और किन तारीख को यह इवेंट लॉन्च होगी यह सारी जनवरी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।

फ्री फायर मैक्स में आने वाली कुछ अपकमिंग इवेंट जो कुछ दिन में ही गेम में लॉन्च होने वाली है इसकी पूरी चर्चा हमने इस पोस्ट में की है इस लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

New Luck royal

फ्री फायर मैक्स में ऐक न्यू लक रॉयल लॉन्च होने वाला है जिस लक रॉयल का नाम Devil Trigger होगा। इस लक रॉयल में नया बंडल, बैकपैक और लुक चेंजर मुख्य रिवार्ड के तौर पर दिए जायेंगे। 

Devil Trigger लक रॉयल को 11 फरवरी के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इस लक रॉयल में कुछ इस प्रकार रिवॉर्ड रहने वाले है। 

  • Hunter dante bundle
  • Look changer
  • The dark knight backpack
  • Blood colffin loot box
  • Ebony & lvory (usp) 

इस सभी रिवॉर्ड को इस लक रॉयल में लॉन्च किया जायेगा। इन रिवार्ड के अलावा आपको स्पिन करने पर टोकन भी दिए जायेंगे जिसे जिससे आप ग्रैंड रिवार्ड को एक्सचेंज कर सकेंगे।

New Faded Wheel

ऊपर बताई गए लक रॉयल इवेंट के अलावा एक और नया फेडेड व्हील आने वाला है जिस फेडेड व्हील में एक नया अराइवल एनीमेशन लॉन्च होगा।

इस नए फेडेड व्हील में एक नया अराइवल एनीमेशन लॉन्च किया जायेगा जिसका नाम Let’s Rock baby ! है। इस के अलावा भी कुछ रिवार्ड को इस फेडेड व्हील में लॉन्च करने वाले हैं जैसे कि Usp – Ebony & Lvory. इस गन स्किन को किस इवेंट में लॉन्च करने वाले हैं इस के बारे में अभी तक कन्फर्म नही किया है। इस गन स्किन की एट्रिब्यूट्स कुछ इस प्रकार है। 

Usp – Ebony & Lvory Attributes 

Rate of fire ++

Reload speed +

Movement speed +

Devil May Cry 5 Global Collaboration

आपको बता दी की इस महीने में Devil May Cry 5 Global इवेंट लॉन्च होने वाला है जो सबसे बड़ा इवेंट होने वाला है। 

आपको बता दे की Devil May Cry एक गेम है जिसने फ्री फायर मैक्स के साथ कॉलेब्रेशन किया है और इस नही गेम के बंडल को भी गेम में लॉन्च किया जायेगा।

Devil may cry इवेंट को 11 फरवरी से लॉन्च किया जा सकता है। इस इवेंट में बहुत सारी आइटम फ्री में सभी प्लेयर को मिलने वाली है और कुछ आइटम को लेने के लिए डायमंड की आवश्यकता है। 

Devil may cry event में आपको कौन कौन से रिवार्ड दिए जा सकते है वह कुछ इस प्रकार है। 

  • Cavalier r bike skin
  • Mac10 – mind’s eye gun skin
  • Shall we dance ? 
  • Let’s rock baby ! 
  • Hunter dante bundle
  • Devil trigger look changer
  • Hunter nero bundle

इस सभी आइटम को इस इवेंट में लॉन्च करने वाले हैं। इस सभी आइटम के अलावा गन स्किन, कटाना स्किन, पेट, पेट स्किन, रूम कार्ड वाउचर इस सभी आइटम को भी बिलकुल फ्री में सभी प्लेयर को देने वाले है। 

आशा है कि आप को इस सभी इवेंट की जानकारी पसंद आई होगी और यदि आप इस प्रकार कि जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते है।