फ्री फायर मैक्स में OB39 के अपडेट के बाद इन गेम कई सारे बदलाव देखने को मिलने वाले है। गेम डेवलपर्स ने फ्री फायर मैक्स में इन गेम कई सारे बदलाव किए है जैसे की लॉबी लुक, गेम सेटिंग, कैरेक्टर कस्टमाइज, मैप कस्टमाइज, बग फिक्स और बहोत कुछ जो OB39 Update के एडवांस सर्वर में देखने को मिले है। यह सारे बदलाव आपको OB39 अपडेट के बाद गेम में देखने को मिलेंगे।
यदि आप एक फ्री फायर प्लेयर है तो गेम में क्या क्या बदलाव होने वाले है इसके बारेमे पता होना जरूरी है। हमने इस पोस्ट में OB 39 update के बाद होने वाले सभी बड़े बदलाव की बात की है। यदि आप इन सारे बदलाव को देखना चाहते हो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
OB39 Update के बाद होने वाले सभी बड़े बदलाव
Character Level Remove
अभी फ्री फायर मैक्स में आप किसी भी नए कैरेक्टर को लेते हैं तो उसे लेवल अप करना होता है जिसके कैरेक्टर की एबिलिटी अपग्रेड होती है। लेकिन फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद कैरेक्टर के लेवल को रिमूव करने वाले हैं। इसका मतलब है की अब आपको कैरेक्टर को लेवल अप करने की आवश्यकता नहीं है नया कैरेक्टर मैक्स लेवल पर ही होगा।
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद Bond लेवल आने वाला है, गेम को खेल कर बॉन्ड लेवल को मैक्स करना होगा। Bond लेवल अप करने पर कैरेक्टर का बैनर और अवतार मिलेगा।
New Voice Features
फ्री फायर मैक्स में यदि आप कोई भी गेम खेलते है तो सिर्फ अपने टीम मेंबर की आवाज को ही सुन सकते हो लेकिन अपडेट के बाद अब आप कोई भी प्लेयर के साथ बात कर सकते हो और किसी भी प्लेयर को सुन सकते हो।
अब फ्री फायर मैक्स में भी bgmi की तरह सभी प्लेयर एक दूसरे के साथ बात कर सकेंगे। इसमें आपको 3 ऑप्शन Off, All And Group देखने को मिलेंगे।
यदि आप ऑल पर क्लिक करते है तो गेम में मौजूद किसी भी प्लेयर के साथ बात कर सकते हो। यदि आप ग्रुप को सिलेक्ट करते हो तो सिर्फ अपने इन गेम दोस्त के साथ ही बात कर सकेंगे और यदि आप किसी से भी बात करना नही चाहते तो off ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हो।
Super Revival Card
अभी फ्री फायर मैक्स में किसी भी प्लेयर को रिवाइव करना है तो सिर्फ एक नॉर्मल कार्ड से रिवाइव कर सकते हैं। लेकिन जभी भी प्लेयर लास्ट जोन में रिवाइव करते हैं तो प्लेयर को लैंडिंग के समय कुछ भी नहीं मिलता है। इसे क्या होता है कि उसे कोई भी प्लेयर बहुत ही आसनी से मार देते है। इस लिए फ्री फायर के डेवलपर्स ने कुछ नया रिवाइवल का सोचा है जिसे वो इस अपडेट के बाद लॉन्च करने वाले हैं जो कुछ इस प्रकार हैं।
फ्री फायर मैक्स में अब फ्रेंड को रिवाइव करने के लिए दो कार्ड मिलेगे। इसमें एक नार्मल और एक सुपर कार्ड है। सुपर कार्ड की प्राइस 600 ff कॉइन रहने वाली है। अगर सुपर कार्ड से आप अपने दोस्त को रिवाइव करते हैं तो फ्रेंड को ump gun, smg ammo, लेवल 2 वेस्ट और हेलमेट लैंडिंग के समय पर साथ ही मिलेगा जिससे वह सामने वाले प्लेयर को आसानी से मार सकता है।
Missions Landing
फ्री फायर मैक्स में अभी के समय अगर आप लैंडिंग करते हैं तो कुछ भी मिशन नही है। लेकिन फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद लैंडिंग करने पर कुछ मिशन दिए जाएंगे। जिस मिशन को पूरा करते हैं तो आपको कुछ मिलेगा, जो गेम में काम आता है। जैसे की एयरड्रॉप, रिवाइवल पॉइंट अनलिमेटेड, ऐसे रिवॉर्ड मिलेगे। जो मिशन और रिवॉर्ड कुछ इस प्रकार हैं।
1. Spend 2000 ff coin at vending machine in 4 minutes
इस मिशन को पूरा करने पर आपको वेडिंग मशीन में discount मिलेगा।
2. Eat 12 mushroom in 9 minutes
अगर आप इस मिशन को पूरा करते हैं तो आपको मैप में एयरड्रॉप की बारिश मीलेगी। जिसमे आप किसी भी एयरड्रॉप को लूट सकते है।
3. Hidden event unlocked !
इसमें एक हाई मिशन होगा अगर वो पूरा होता है तो रिवाइवल पॉइंट लास्ट जोन में भी क्लोज नही होगा। आपके फ्रेंड्स को आप लास्ट जोन में भी रिवाइव कर सकते हैं।
इसे भी पढे …
- www.supigold. com free fire Official Website (Get Free Diamonds)
- Who Is The King Of Free Fire In India and World
- Free Fire Max Upcoming New Bundles – फ्री फायर मैक्स में लॉन्च होने वाले नए बंडल
- Free Fire Max में सबसे ज्यादा उपयोग मे लिए जाने वाले Pet
- Free Fire Id Unban (अपनी बैन Free Fire Id को वापिस कैसे लाए)
Pet Mode
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद एक मोड़ को फ्री फायर के डेवलपर्स लॉन्च करने वाले हैं जिस में आप पेट को लेके खेल सकते है और सामने से एक मॉन्स्टर आयेगा जिसे मारना होगा।
Character Session
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद कैरेक्टर सेशन में चेंज होने वाला है। अभी फ्री फायर मैक्स में कैरेक्टर सेशन में जाते हैं तो आप कैरेक्टर की स्किल और दुसरे कैरेक्टर की स्किल को लगा सकतें है। लेकिन फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद कैरेक्टर के सेशन में स्किल के साथ पेट की स्किल और लाउडोट को भी चेंज कर सकते हैं।
Bonefire Cooldown Time
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद डेवलपर्स ने बोनफायर में कुछ चेंज किया है। अभी आप बोनफायर को यूज करते हैं तो कितनी बार एक साथ दो बोनफायर यूज हो जाते हैं। लेकिन फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद अब ऐसा नहीं होगा। एक बोनफायर को यूज करने के बाद कुछ सेकेंड के बाद दुसरे बोनफायर को यूज कर सकते हैं।
Loot Box Location
फ्री फायर मैक्स में अभी अगर किसी भी प्लेयर को मार ते है तो उसका लूट बॉक्स बन जाता है इस लूट बॉक्स को आप दूर से सही से देख नही सकतें, लेकिन फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद लूट बॉक्स के ऊपर एक ब्लू कलर का लोगो बन जायेगा जिससे आप दूर से भी लूट बॉक्स को देख सकते है।
New Lobby Scoreboard
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद एक नई सैटिंग को एड किया जायेगा जो सैटिंग कुछ इस प्रकार होने वाली है।
BR Scoreboard On And Off कर सकते हैं। अभी फ्री फायर मैक्स में Br Rank को खेलते हैं तो आपको लॉबी में एक बोर्ड दिखाई देता है जिसमे उन प्लेयर का नाम टॉप पर लिखा होता है जिसके booyah pass में सबसे ज्यादा लेवल होते है।
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद एक और बोर्ड लॉबी में एड किया जायेगा जिसमे 3 प्लेयर के नाम होंगे जिसका रैंक पॉइंट बाकी प्लेयर से ज्यादा होगा।
Fake Damage Bug Problem Solve
Update के बाद फ्री फायर मैक्स में एक नया सेटिंग लॉन्च किया जायेगा जो फेक डैमेज को ऑफ करने का ऑप्शन देगा। इसमें आपको तीन ऑप्शन Smart, Post Verification And Pre Verification मिलेंगे। इसमें से आपको Pre Verification को रखना है।
यदि आप इस सेटिंग को Pre Verification पर रखते है तो गेमप्ले के दौरान होने वाला फेक डैमेज बहुत कम हो जाएगा।
उम्मीद है की आपको फ्री फायर मैक्स में OB39 Update के बाद होने वाले बड़े बदलाव के ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आपको इसके अलावा कोई ऐसा बदलाव पता है जो गेम में होने वाला है तो हमे कॉमेंट जरूर करे। हम आपके पॉइंट को अपनी पोस्ट में एड जरूर करेंगे।