Free Fire leaks: New Upcoming Rewards and New Luck Royales

फ्री फायर मैक्स में समय के साथ साथ डेवलपर्स कई सारी नई इवेंट और रिवार्ड को गेम में लॉन्च कर रहे है। हाल ही में एक नई लीक सामने आई है की गेम में कुछ नए इमोट, लेजेंड्री गन स्किन और अन्य कुछ नए रिवार्ड को लॉन्च किया जायेगा।

इस नए रिवार्ड के अलावा गेम में एक नया फेडेड व्हील भी लॉन्च हुआ है, चलिए इन सभी नई इवेंट और अपडेट के बारेमे जानते है।

फ्री फायर मैक्स अपकमिंग रिवार्ड

गेम डेवलपर्स आने वाले समय में कई नए रिवार्ड को गेम में शामिल करेंगे, इन सभी रिवॉर्ड को अलग अलग लक रॉयल और इवेंट के माध्यम से गेम में लाया जाएगा।

नई इवो गन स्किन

फ्री फायर मैक्स में डेवलपर्स एक नए फेडेड व्हील को लॉन्च करने वाले हैं जिस फेडेड व्हील में एक इवो गन स्किन लॉन्च की जायेगी। लॉन्च होने वाली इस गन स्किन का नाम MP40 – Chromasonic होगा। इस गन स्किन में आपको डबल रेट ऑफ़ फायर और आर्मोर पेनेटनेशन दिया जायेगा।

MP40 – Chromasonic एक इवो गन स्किन होगी इस लिए इसे मैक्स करना होगा, लेवल अप करने के लिए आपको टोकन की जरूरत पड़ेगी और इसके टोकन को आप स्टोर से डायमंड की मदद से खरीद सकेंगे।

नए इमोट

नई गन स्किन के अलावा लीक में पता चला है की नया इमोट गेम में एड किया जाएगा। जिसका नाम The Chromatic Finish होगा। इस इमोट को आने वाली नई इवेंट के जरिए लॉन्च किया जायेगा और सभी प्लेयर को फ्री में दिया जायेगा।
इस इमोट के अलावा कुछ नए इमोट भी है जो आने वाले समय में आपको गेम में देखने को मिलेंगे। जिसके नाम कुछ इस तरह है।

  • Smash The Feather Emote
  • Chromatic pop Dance Emote
  • Birth of Justice Emote
  • Chromasonic Shot Emote
  • 6th Anniversary Celel Emote

यह सारे इमोट इस महीने के अंत में लॉन्च हो जाने की संभावना है। हालाकि यह निश्चित नही है की कब कौन सा इमोट लॉन्च किया जायेगा।

Style Capsule Event

फ्री फायर की 6th Anniversary के बेस ऊपर Style Capsule Event को लॉन्च किया जायेगा। इस इवेंट में अलग अलग 5 बंडल लॉन्च होंगे जिसमे से कोई भी एक बंडल को प्लेयर फ्री में ले सकता है। बंडल को लेने के लिए प्लेयर को इन गेम कुछ मिशन को पूरा करना होगा।

M1887 इवो गन स्किन रिटर्न

फ्री फायर के डेवलपर्स 6th Anniversary के दिन M1887 की इवो गन स्किन प्लेयर को रिटर्न देने वाले हैं। इस गन स्किन को फेडेड व्हील के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इस स्किल में डबल डैमेज और रेट ऑफ़ फायर ज्यादा दिया जायेगा।

Spider Verse Event Free Reward

फिलहाल गेम में Spider Verse x Free Fire का इवेंट चल रहा है जिसमे कुछ रिवार्ड जैसे की बैकपैक, पैराशूट, पेट स्किन और स्काईबोर्ड फ्री में दिया जा रहा है।

इसे भी पढे…

In Glitch Faded Wheel

फ्री फायर मैक्स में एक नया फेडेड व्हील लॉन्च हो चुका है। इस फेडेड व्हील का नाम in Glitch है। इस फेडेड व्हील में in Glitch Bundle को लॉन्च किया गया है। इस बंडल लेने के लिए आपको डायमंड से स्पिन करनी होगी।
इस faded wheel में ग्रैंड प्राइज पर In Glitch Bundle है और इसके अलावा कुछ अन्य रिवार्ड भी होंगे जिसे स्पिन के दौरान दिए जायेंगे। इस फेडेड व्हील में शामिल सभी रिवॉर्ड कुछ इस प्रकार है।

  • In Glitch Bundle
  • Cube fragments
  • Gun box × 2 ( Scar, MP40, M4A1 )
  • Pet food
  • Sauce Swagger backpack
  • Spirit of War parachute
  • Soul Reader Skybord

इस फेडेड व्हील में सबसे पहेला स्पिन 9 डायमंड का है इसके बाद स्पिन मारने की कीमत बढ़ती जायेगी जो कुछ इस तरह है।

  1. 9 डायमंड
  2. 19 डायमंड
  3. 39 डायमंड
  4. 69 डायमंड
  5. 99 डायमंड
  6. 149 डायमंड
  7. 199 डायमंड
  8. 499 डायमंड

इस फेडेड व्हील में बंडल को निकाल ने के लिए टोटल 1082 डायमंड की आवश्यकता है। 1082 डायमंड में सारे रिवार्ड को प्राप्त कर सकतें है।

उम्मीद हैं की इस नए रिवार्ड, इवेंट और अपकमिंग इवेंट की जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।