Free Fire India का बड़ा संकेत: कया गेम लॉन्च नहीं होगी?

Free Fire India के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे आप फ्री फायर मैक्स की 3D लॉबी को एक नॉर्मल लॉबी में बदल सकते हैं। अब इस फोटो का क्या मतलब निकलता है, यह आज की इस पोस्ट में हम विस्तार से चर्चा करेंगे इस लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Free Fire India इंस्टाग्राम अकाउंट पर 19 सितंबर को एक फोटो शेयर कीया जाता है जिसमें बताया गया है कि Free Fire Max की डायनेमिक लॉबी को क्लासिक लॉबी में कैसे बदल सकते है। 

Free Fire Max पिछले 2 साल से लॉन्च हुआ है और हम इसे खेल रहे हैं और इस गेम में 2 साल पहले भी डायनेमिक लॉबी को क्लासिक लॉबी में बदलने का फीचर था। लेकिन इतने समय बाद गेम डेवलपर यह क्यों बता रहे हैं की आप इस डायनेमिक लॉबी को क्लासिक में बदल सकते हैं। 

Free Fire India and update

देखिए इस बात का सीधा मतलब निकलता है की प्लेयर को एक Normal Free Fire खेले वैसा प्रतीत करवाया जा रहा है। इन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि Free Fire India को लांच होने में अभी भी बहुत ज्यादा समय लग सकता है। और वह चाहते है की Free Fire Max को एक Normal Free Fire में बदले। जी हा दोस्तो यह खबर थोड़ी दुखद है लेकिन सच्चाई यही है। 

इस फोटो के साथ गेम डेवलपर्स ने लॉबी को बदलने के स्टेप भी बताए है जो नीचे दिए है।

क्या आप जानते हैं कि आप दो अलग-अलग लॉबी डिज़ाइनों के बीच स्विच कर सकते हैं? दो विकल्प हैं – क्लासिक और डायनेमिक (डिफ़ॉल्ट लॉबी)।

अपनी लॉबी का डिज़ाइन बदलने के लिए:

  1. ऊपर दाईं ओर ‘सेटिंग्स’ आइकन पर क्लिक करें।
  2. जब तक आपको ‘FF MAX’ टैब न दिखे तब तक नीचे स्क्रॉल करें और उस पर क्लिक करें।
  3. ‘लॉबी स्टाइल’ के अंतर्गत, ‘क्लासिक’ या ‘डायनामिक’ में से किसी एक को चुनें।

जब से Free Fire India की लॉन्च तारीख को पोस्टपोंड किया गया है तब से सभी फ्री फायर प्लेयर Garena वालों को गालियां पर गालियां दे रहे है। प्लेयर का खराब रिस्पॉन्स के कारण भी गेम की नई लॉन्च तारीख रिलीज न करने की वजह Free Fire India सर्वर में बहुत बड़ी खराबी हो सकती है या फिर कोई और वजह भी हो सकती है जो डेवलपर्स प्लेयर के साथ शेयर नहीं करना चाहते। जो भी हो Free Fire India लॉन्च पोस्टपोंड करने की एक बहुत बड़ी वजह हो सकती है। 

अब इस फोटो को शेयर करने की असली वजह तो सिर्फ डेवलपर्स ही जानते होंगे, हमने सिर्फ इस फोटो को समझने की कोशिश की है की आखिर ऐसी फोटो इससे पहले कभी शेयर नहीं की गई और अब क्यों की जा रही है। 

अंत में इस फोटो का सिर्फ एक ही मतलब निकलता है कि गरेना Free Fire India काफी लंबे समय के बाद लांच हो सकती है, अब आपके मन में जो चल रहा था की सितंबर के अंत में Free Fire India लॉन्च हो जाएगी तो शायद वैसा नहीं होगा।