Free Fire India गूगल प्ले स्टोर हटा दी गई, फिर से लॉन्च होगी!

Free Fire India को लेकर एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आई है कि यह गेम Google Play Store से हटा दिया गया है। आखिर क्यों इसे प्ले स्टोर से हटाया गया और क्या अब यह गेम लॉन्च होगी कि नहीं चलिए इस पोस्ट के जरिए जानते है।

14 फरवरी 2021 के दिन जब Free Fire को भारत में सिक्योरिटी इश्यू की वजह से बैन किया गया तब से प्लेयर इसके अनबैन के इंतजार में थे। आखिरकार 2 साल के बाद गेम डेवलपर और भारतीय सरकार के बीच अच्छे समझौते हुए और गरेना ने भारत में Free Fire को “Free Fire India” नाम से लॉन्च करने का फैसला लिया।

Free Fire India बस 5 सितंबर 2023 के दिन लॉन्च ही होने वाली थी की गेम डेवलपर्स ने एक दिन पहले इसकी लॉन्च तारीख को सरवर इशू की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया। गेम पोस्टपोन हुए 3 महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन आज तक इसकी नई लॉन्च तारीख के बारे में कोई जानकारी डेवलपर्स ने नहीं दी। प्लेयर सिर्फ Google Play Store पर Free Fire India गेम का प्री रजिस्ट्रेशन कर सकते थे।

Free Fire India गूगल प्ले स्टोर से हट गई

प्लेयर काफी खुश थे क्योंकि उन्हें पता था कि Free Fire India आज नही तो कभी ना कभी लॉन्च जरूर होने वाली है और यह Google Play Store पर भी फ्री रजिस्ट्रेशन के लिए अवेलेबल हो चुकी थी। लेकिन 2 दिसंबर को सभी प्लेयर को एक बहुत बड़ा झटका लगता है कि यह गेम Google Play Store से हट चुकी है।

free fire india remove from playstore

आखिरकार Free Fire India को Google Play Store से क्यों हटाया गया इसके ऊपर गेम डेवलपर ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। बस अचानक ही यह गेम Google Play Store से हट चुकी है और फिलहाल सभी Free Fire प्लेयर काफी दुखी नजर आ रहे है।

Free Fire India अब लॉन्च होगी कि नहीं?

Free Fire India सिर्फ Google Play Store से हटी है इसका मतलब यह नहीं कि यह गेम अब लॉन्च नहीं होगी। Free Fire India को शायद गेम डेवलपर ने ही Google Play Store से हटाया है, क्योंकि वह भारतीय सरकार के नियमों के अनुसार गेम में डिजाइन नही कर पाए। जब तब गेम डेवलपर्स Free Fire को भारतीय सरकार के नियमों के मुताबिक गेम को ऑप्टिमाइज नही करेंगे तब तक सरकार इस गेम को लॉन्च होने की परमिशन नहीं देगी।

Free Fire और PUBG में एक जैसी समस्या

Free Fire गेम के साथ भी PUBG की तरह ही हुआ है, पहले PUBG को भारत में बैन किया गया फिर उसका नाम बदलकर इसे Unban करवाया गया और फिर से इसे भारत में बैन कर दिया गया और तीसरी बार BGMI नाम से PUBG को लॉन्च किया गया। इसी तरह Free Fire के साथ भी हुआ है Free Fire को बैन कर दिया गया उसके बाद Free Fire India नाम से Unban हुई और वापस इसे लॉन्च होने से पहले ही बैन कर दिया गया है। अब उम्मीद यह लगाई जा रही है कि Free Fire India को नए नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

GameBan Status in IndiaRenaming EffortsLatest Launch in India
PUBGBannedRenamed to BGMI, UnbannedBGMI
Free FireBannedRenamed to Free Fire India, UnbannedBanned before launch, Possible Renaming

Free Fire India का नाम बदलेगा

अनुमान लगाया जा रहा है की गरेना कंपनी भारत में Free Fire को शायद अब Free Fire India नाम से लॉन्च नहीं करेगी, वह अब इस गेम को नए नाम के साथ फिर से लॉन्च करेगी।

Free Fire India New Launch Date

Free Fire India नए नाम के साथ कब लॉन्च होगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि यह गेम शायद जनवरी 2024 तक लॉन्च कर दी जाएगी।

फिलहाल प्लेयर से सिर्फ इतनी विनती है कि वह Free Fire Max को ही खेले। Free Fire India कब लॉन्च होगी वह किसी को नहीं पता इसलिए इसके इंतजार में अपना समय बर्बाद ना करें। यदि आप को Free Fire गेम पसंद है तो आप Free Fire Max खेलकर मजे करें। दोनों गेम सिमिलर ही है फर्क सिर्फ इतना है कि Free Fire के पीछे सिर्फ Max लगा है।

Article Summary

PointSummary
Free Fire India removed from Google Play StoreGame unexpectedly removed; reasons undisclosed, leaving players upset.
Uncertain launch status; potential compliance issuesRemoval doesn’t confirm cancellation; possible issues with Indian regulations might have led to removal; game speculated to re-launch with a new name.
Parallels with PUBG’s ban historyBoth games faced bans, renamings, and re-launches; Free Fire India got banned before official launch, possibly hinting at a re-launch with a new name.
Garena’s potential renaming strategy for Free Fire IndiaSpeculation suggests Garena might re-launch the game in India under a different name due to compliance issues.
Lack of specifics on Free Fire India’s re-launch dateNo confirmed date available; speculations hint at a potential launch around January 2024.
Suggestion to play Free Fire Max amid uncertainty about Free Fire India’s launchPlayers advised not to wait and enjoy Free Fire Max instead, similar to Free Fire India but differentiated by the “Max” feature.