Free Fire मे Honor Score क्या है ओर इसे कैसे बढ़ाएं

फ्री फायर मैक्स में कुछ समय पहले Honor Score सिस्टम लॉन्च की गई है। यह स्कोर को आप अपनी फ्री फायर प्रोफाइल में जाकर देख सकते है। Honor Score क्या है? Honor Score कैसे बढ़ाएं? और Honor Score कम क्यों होता है? इस सभी के बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है इस लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। 

Honor Score क्या है?

ऑनर स्कोर (Honor Score) फ्री फायर बैटलग्राउंड में एक प्रणाली है जो किसी खिलाड़ी के अच्छे (या बुरे) समग्र व्यवहार को मापता है। यह 0 से 100 तक होता है, और उच्च ऑनर स्कोर वाले खिलाड़ी साप्ताहिक पुरस्कार अर्जित कर सकते हैं। कम ऑनर स्कोर वाले खिलाड़ियों को कुछ गेम मोड खेलने से रोका जा सकता है।

Honor Score प्लेयर के गेमप्ले, बिहेवियर और भाषा के ऊपर डिपेंड है। यह प्लेयर की पूरी एक्टिविटी को ट्रैक करता है जिसमे प्लेयर दूसरे प्लेयर के साथ कैसे बरताव करता है, कैसी भाषा का इस्तमाल करता है और गेम में कोई चीटिंग तो नही कर रहा इन सभी पॉइंट को ध्यान में रखा जाता है। 

Honor Score मैक्सिमम 100 होता है, यदि प्लेयर गेम को बीच मे छोड़ कर चला जाता है या फिर पूरी गेम को खत्म नहीं करता तो उसका Honor Score कम कर दिया जाएगा। 

Honor Score प्लेयर के सभी गेमप्लै को ट्रैक करता है, यदि प्लेयर गेम में ज्यादा खराब भाषा का इस्तमाल करता है, या गेम में कोई चीटिंग करता है तो भी Honor Score कम किया जायेगा।

यदि कोई प्लेयर के Honor Score को घटाया जाता है तो उस प्लेयर को इन गेम मेल बॉक्स में Honor Score घटने की वजह और कितना Honor Score कम हुआ है वह भेजा जाएगा। 

प्लेयर का Honor Score जितना ज्यादा उतना उसके लिए अच्छा है, यदि कोई प्लेयर का Honor Score कम है तो उसे कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अब Honor Score कम क्यों होता है और उससे क्या नुकसान होते है चलिए जानते है।

Honor Score कम होने की वजह

आप गेम खेलते समय जितनी ज्यादा भूल करते है उतना ही Honor Score कम होता जायेगा। हमने कुछ पॉइंट दिए है जिसकी वजह से आपका Honor Score कम होता है।

  • गेम को बीच में छोड़ना: ज्यादातर प्लेयर गेम को स्टार्ट करके मैच को बीच में छोड़कर ही बैक मार देते है जो Honor Score कम होने की सबसे बड़ी वजह है। गेम को बीच में छोड़कर चले जाना Honor Score के लिए खराब माना जाता है। 
  • Misbehavior: अगर आप गेम खेलते टाईम दोस्तो के साथ मिसबिहेवर करते हैं और फ्रैंड रिपोर्ट करते हैं तो भी Honor Score कम होगा। 
  • No Movement: अगर गेम खेलते समय आप अपने कैरेक्टर को मूवमैंट नही कराते तो भी होनर स्कोर कम हो सकता है।
  • खराब भाषा का प्रयोग: यदि आप आपने दोस्त के साथ गेम खेलते समय खराब भाषा का प्रयोग करते है तो भी आपका Honor Score कम कर दिया जाएगा। 

अगर आप cs रैंक खेल रहें हैं और खेलते हुए मैच से बाहर निकल जाते हैं तो आपका होनर स्कोर 8 पॉइंट तक कम हो सकता है। जो आपके होनर स्कोर पर डिपेंड करता है की कितना कम होगा। 

अगर Honor Score 95 से ज्यादा होगा तो 2 स्कोर कम होगा और 90 से कम स्कोर होगा तो 8 पॉइंट Honor Score कम हो सकता है। 

ऐसा नही है की सिर्फ CS रैंक मैच को बिचमे छोड़ने से स्कोर कम होगा, यह सभी मोड के लिए लागू होता है। यदि आप BR रैंक में गेम खेलते हैं और बीच में से क्वाइट करते हैं तो भी होनर स्कोर कम होगा। 

Free Fire में Honor Score कैसे बढ़ाएं? 

Free Fire में 100 का Honor Score ही सबसे अच्छा है, यदि कोई प्लेयर का Honor Score 100 है तो उसके ऊपर कोई भी पेनल्टी नही लगाई जायेगी। 

यदि आपका Honor Score कम है और उसे बढ़ाना चाहते तो हमने कुछ पॉइंट दिए है जिसे ध्यान में रखना होगा।

  • लॉन वुल्फ मोड खेले: यदि आपका Honor Score बहुत कम है तो आपको हररोज लॉन वुल्फ मोड में खलेना चाहिए, इससे आपका Honor Score हर एक मैच में 1 पॉइंट बढ़ेगा। आप ज्यादा मैच लॉन वुल्फ में खेलकर ज्यादा Honor Score को बढ़ा सकते है।
  • खराब भाषा का प्रयोग न करे: यदि आप अपने रेंडम दोस्तो के साथ खराब बरताव या खराब भाषा का प्रयोग करना बंध कर देंगे तो आपक Honor Score बढ़ेगा।
  • मैच को बीच में ही न छोड़े: यदि आप सभी मैच को बीच मे छोड़े बीना खेलते है तो आपका Honor Score बढ़ेगा।

यह कुछ पॉइंट थे जिसे ध्यान में रखकर आप अपने Honor Score को 100 तक पहुंचा सकते है। यदि पूरे हफ्ते आपका Honor Score 100 रहेगा तो आपको कुछ फ्री रिवार्ड भी दिए जायेंगे। 

Honor Score कम होने के नुकसान

यदि आपका गेम में Honor Score कम होता है तो आपको कई सारे नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कितना Honor Score सेफ होता है और कम Honor Score पर क्या होगा चलिए जानते है। 

  • अगर Honor Score 95 से 99 है तो आपको कोई भी दंड नहीं होगा, लेकिन आपको Honor Score से मिलने वाले कोई भी रिवॉर्ड नहीं मिलेगा। 
  • अगर Honor Score 90 से 94 के बीच है तो आप cs रैंक नही खेल सकेंगे
  • अगर Honor Score 80 से 89 बीच में है तो cs रैंक बैन तो होगा लेकिन Br रैंक में डुओ और स्क्वाड भी बैन हो जायेगा। 
  • अगर होनर स्कोर 60 से 79 के बीच है तो cs रैंक और br रैंक दोनो बैन हो जायेगा। 
  • अगर होनर स्कोर 60 से कम होगा तो cs रैंक और br रैंक दोनो बैन हो जायेगा और आप अपने फ्रेंड्स के साथ कोई भी मोड नही खेल सकेंगे।  

यदि आपका Honor Score 100 है तो आप बिलकुल सेफ है, आपके ऊपर की भी पेनाल्टी नही लगाई जायेगी। इस लिए आप Honor Score को 100 तक रखने को कोशिश करे। 

यदि कोई प्लेयर Honor Score से लेकर काफी परेशान है तो उस तक यह पोस्ट को जरूर शेयर करे जिससे वह फ्री फायर के Honor Score जल्द से जल्द ज्यादा कर सके।

उम्मीद है की आपको Free Fire में Honor Score कैसे बढ़ाएं इसके ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आप फ्री फायर की ऐसी ही अपडेट हररोज प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन चालू कर सकते है। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Free Fire Honor Score क्या है?

ऑनर स्कोर फ्री फायर बैटलग्राउंड में एक प्रणाली है जो किसी खिलाड़ी के अच्छे (या बुरे) समग्र व्यवहार को मापता है। यह 0 से 100 तक होता है, और उच्च ऑनर स्कोर वाले खिलाड़ी साप्ताहिक पुरस्कार अर्जित कर सकते हैं। कम ऑनर स्कोर वाले खिलाड़ियों को कुछ गेम मोड खेलने से रोका जा सकता है।

यदि मेरा Honor Score कम हो तो क्या होगा?

यदि आपका ऑनर स्कोर एक निश्चित सीमा से कम है, तो आपको कुछ गेम मोड खेलने से रोका जा सकता है। उदाहरण के लिए, 90 से कम ऑनर स्कोर वाले खिलाड़ियों को रैंक वाले क्लैश स्क्वाड मैच खेलने से रोका जा सकता है। 80 से कम ऑनर स्कोर वाले खिलाड़ियों को रैंक वाले बैटल रॉयल मैच खेलने से रोका जा सकता है।

Free Fire में Honor Score कैसे बढ़ाएं? 

लॉन वुल्फ मोड खेले: यदि आपका Honor Score बहुत कम है तो आपको हररोज लॉन वुल्फ मोड में खलेना चाहिए, इससे आपका Honor Score हर एक मैच में 1 पॉइंट बढ़ेगा। आप ज्यादा मैच लॉन वुल्फ में खेलकर ज्यादा Honor Score को बढ़ा सकते है।
खराब भाषा का प्रयोग न करे: यदि आप अपने रेंडम दोस्तो के साथ खराब बरताव या खराब भाषा का प्रयोग करना बंध कर देंगे तो आपक Honor Score बढ़ेगा।
मैच को बीच में ही न छोड़े: यदि आप सभी मैच को बीच मे छोड़े बीना खेलते है तो आपका Honor Score बढ़ेगा।

मैं अपना Honor Score कैसे जांच सकता हूं?

आप प्रोफ़ाइल टैब पर जाकर और ऑनर का चयन करके अपना ऑनर स्कोर देख सकते हैं।