मोबाइल में फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करे वह आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है। अगर आप अपने मोबाइल में फ्री फायर गेम डाउनलोड करना चाहते है तो तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
भारत में जब से फ्री फायर बैन हुआ है तभी से फ्री फायर गेम डाउनलोड करने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। हालाकि फ्री फायर मैक्स प्ले स्टोर में मौजूद है लेकिन ज्यादा स्टोरेज होने के कारण कम रैम वाले मोबाइल में अच्छे से नही चल पाता।

अगर आप फ्री फायर को ही डाउनलोड करना चाहते है तो आप कैसे इसे डाउनलोड करेंगे वह आज हम बताने वाले है।
अगर आपको यह नही पता तो बता दे की भारत में फ्री फायर को कुछ कारणों सर प्लेस्टोर से निकाल दिया है जिसके कारण आप इस गेम का अपडेट वर्ज़न खेल सकते ओर नहीं डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपके पास एक अच्छा 4GB रैम वाला मोबाइल है तो आप फ्री फायर मैक्स को ही खेले। क्यों की फ्री फायर फिलहाल इंडियन सर्वर पर न होने के कारण यह गेम आपके मोबाइल में लेग हो सकती है। अगर फिर भी आप फ्री फायर को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में खेलना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप गेम को डाउनलोड कर सकते है।
फ्री फायर गेम डाउनलोड
आप फ्री फायर को दो तरीके से डाउनलोड कर सकते है।
- ऑनलाइन गूगल से।
- अपने दोस्त के मोबाइल से डाटा ट्रांसफर करके।
लेटेस्ट वर्जन के साथ गूगल से फ्री फायर गेम डाउनलोड करें

प्ले स्टोर में फ्री फायर न होने के कारण आपको लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर ही जाना होगा। फ्री फायर को गूगल से डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले गूगल ओपन करे और सर्च करे “free fire latest version” याद रखे की आप इसे इंग्लिश में ही टाइप करे।
- आपके सामने कई सारी वेबडाइट नजर आएगी। आप पहली वेबसाइट को ओपन कर ले।
- जब आप वेबसाइट को ओपन कर लेंगे उसके बाद आपको फ्री फायर apk और फ्री फायर obb फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आएगा।
- याद रखे की यह दोनो फाइल apk और obb दोनो लेटेस्ट वर्जन हो।
- सबसे पहले फ्री फायर apk को डाउनलोड करे और उसके बाद फ्री फायर obb फाइल को डाउनलोड करे।
अगर आपके पार इंटरनेट डाटा है तभी आप इसे डाउनलोड करे सकेंगे। इन दोनो फाइल को डाउनलोड करने के लिए आपके पास 1GB इंटरनेट डाटा होना जरूरी है।
अगर आपके पास इंटरनेट डाटा नही है तो आप दूसरे के मोबाइल से इन दोनो फाइल को ले सकते है।
इसे भी पढे…
- Free Fire Max SMG Shot Gun 100% Accurate Headshot Tips
- Free Fire Max में Headshot मारने की Top 5 ट्रिक
- Garena Free Fire Max Redeem Code All Server Today
- Free Fire India Launch Date Latest Updates
- Free Fire Diamonds Hack APK and Generator
दूसरे मोबाइल से फ्री फायर लेने का तरीका
अगर आपके पास इंटरनेट डाटा नही है तो आप 0MB में फ्री फायर को अपने मोबाइल में ले सकते है। इसके लिए आपको एक ऐसा मोबाइल (अपने दोस्त का) ढूंढना है जिसमे अपडेटेड obb फाइल और apk हो। अगर अपडेटेड वर्जन नही होगा तो आप फ्री फायर को अपने मोबाइल में रन नही कर सकेंगे।
Obb file transfer कैसे करे
- जिस भी मोबाइल में apk फाइल और obb फाइल है और जिस भी मोबाइल में आप गेम को लेना चाहते है इन दोनो मोबाइल में कोई भी एक समान फाइल ट्रांसफर एप को ओपन करे।
- किसी एक मोबाइल में सेंड और दूसरे मोबाइल में रिसीव का बटन दबाए।
- अब दोनो फिल्म को ट्रांसफर करे।
- फाइल ट्रांसफर हो जाने के बाद Apk को इंस्टॉल करे और OBB फाइल को एंड्रॉयड फोल्डर के OBB फोल्डर में com.dts.freefireth फोल्डर के पेस्ट करे।
- गेम को ओपन करे, खेले और मजे करे।