Free Fire Diwali Event, Ram and Ravan Bundle

12 नवंबर 2023 के दिन दिवाली है और इस दिवाली के अवसर पर फ्री फायर में दिवाली इवेंट लॉन्च होने वाली है। गेम में 27 अक्टूबर से दिवाली इवेंट शुरू होने वाली है और इस इवेंट के दौरान प्लेयर्स को कई तरह के रिवार्ड दिए जाएंगे। Free Fire Diwali Event में कौन से रिवार्ड लॉन्च किए जाएंगे और इनमें से कौन से रिपोर्ट फ्री में दिए जाएंगे इन सभी के बारे में हमने इस पोस्ट में बताया है।

Free Fire Diwali Event 2023

Free Fire में Diwali Event 27 अक्टूबर से शुरू वाली है और इसका ऑफिशल पोस्टर गेम डेवलपर ने गेम के अंदर रिलीज कर दिया गया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

free fire diwali event 2023

इस पोस्टर में आप देख सकते है की लेफ्ट साइड रावण और राइट साइड राम दिखाएं दे रहे है, जिसमें रावण के हाथ में scythe है और राम के हाथ में तलवार है। इस पोस्टर को देखने के बाद हम यह कह सकते हैं कि गेम में राम और रावण का बंडल और काटना, Scythe की स्किन आने वाली है। 

राम और रावण के बंडल को कुछ इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा, जिसमें प्लेयर को गोल्ड कॉइन से स्पिन करने के दौरान यह बंडल दिए जाएंगे। इस इवेंट का एक पोस्ट सामने आया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

free fire diwali special event

इन दोनो बंडल सभी प्लेयर प्राप्त कर सकते है, इसके लिए प्लेयर को गोल्ड कॉइन से स्पिन मरना होगा। आपको बता दे की जिस भी प्लेयर के पास सबसे ज्यादा गोल्ड कॉइन होंगे वही इन दोनो बंडल को ले सकेंगा। 

Free Fire Diwali Event Rewards 

Free Fire Diwali Event में प्लेयर को फ्री में मैजिक क्यूब भी दिया जाएगा। इस इवेंट में जितने भी रिवार्ड प्लेयर को दिए जायेंगे उनकी लिस्ट नीचे दी है। 

  • Ram Bundle
  • Ravan Bundle
  • Katana Skin
  • Scythe Skin
  • Magic Cube
  • Magic fragments
  • Gold Coins
  • Car Skin
  • Skateboard Skin
  • Backpack Skin
  • Loot Box Skin
  • Bat Skin
  • Pan Skin
free fire diwali event bundle

Free Fire Diwali Event में कुछ सब इवेंट भी लॉन्च की जाएगी जिसमे से कुछ फ्री इवेंट होगी तो कुछ प्रीमियम इवेंट भी होगी। फ्री इवेंट में प्लेयर को टोकन एक्सचेंज करने पर रिवार्ड दिए जाएंगे, टोकन को प्लेयर मिशन पूरा करने प्राप्त कर सकेंगे।

प्रीमियम इवेंट में डायमंड टॉप अप जैसी इवेंट देखने को मिलेगी साथ ही कुछ नए लक रॉयल भी देखने को मिलेंगे। इस प्रीमियम इवेंट में प्लेयर को कुछ रेयर रिवार्ड दिए जाएंगे जो दिवाली इवेंट के ऊपर आधारित होंगे।

उम्मीद है की आपको Free Fire Diwali Event के ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आप इसी ही अपडेट हररोज प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारी व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।