आपमें से कई प्लेयर के मोबाइल में फ्री फायर का डाटा ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता होगा, यदि आपके साथ भी यह प्रोब्लम हो रही है तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके से आप इस प्रोब्लम से छुटकारा पा सकते है।
कई प्लेयर के मोबाइल में हररोज अपडेट आता है और साथ ही इन गेम डाटा भी अपने आप डिलीट हो जाता है, यदि आपने आज फ्री फायर को अपडेट करके कुछ बंडल को डाउनलोड किया है होगा तो दूसरे दिन वह अपने आप डिलीट हो जाते होंगे। यह प्रोब्लम Realme और Oppo कंपनी के मोबाइल फोन में ज्यादा देखने को मिल रहा है।
Free Fire Daily Update Problem Solution
Free Fire Daily Update Problem उन प्लेयर को हो रहा है जो Realme और Oppo के स्मार्टफोन का इस्तमाल करते है, ऐसा होने की वजह है आपके स्मार्टफोन का ऑटोमैटिक क्लीनर फीचर।
ऑटोमैटिक क्लीनर फीचर आपके मोबाइल में मौजूद सारे थर्ड पार्टी एप के डाटा को डिलीट कर देता है। वह फीचर आपके मोबाइल में मौजूद फ्री फायर गेम के डाटा को हररोज डिलीट कर देता है जिसकी वजह से आपको गेम में हररोज अपडेट देखने को मिलता है।
यदि आप अपने मोबाइल के ऑटोमैटिक क्लीनर फीचर को बंध कर देंगे तो Free Fire Daily Update Problem का सॉल्यूशन हो जायेगा। इस ऑटोमैटिक क्लीनर फीचर को बंध करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
Step 1: अपने मोबाइल फोन में “Phone Manager” नाम से एक एप होगा उसे खोले, यदि आपके मोबाइल में phone manager नाम का कोई एप नही है तो Security (Cleaner) नाम से कोई सेटिंग होगी, उसे खोले। Phone Manager एप खोलने के बाद आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा दिखेगा।
Step 2: अब ऊपर राइट साइड 3 डॉट के ऊपर क्लिक करे और सेटिंग पर जाए। सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा दिखेगा।
Step 3: अब Auto Storage Cleanup ऑप्शन पर क्लिक करे और Never ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
अपने मोबाइल के इस सेटिंग को करने के बाद Free Fire Daily Update Problem और Expension Data Pack Delete Problem का समाधान हो जाएगा।
उम्मीद है की आपको Free Fire Daily Update Problem Solution के ऊपर हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आप ऐसी ही अपडेट हररोज हिंदी में जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन चालू कर सकते है। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।