गरेना फ्री फायर मैक्स में कई सारे कैरेक्टर है जिसमे से कई कैरेक्टर की एक्टिव स्किल है तो कई कैरेक्टर की पैसिव स्किल है। कई प्लेयर को यह नही पता होता की कौन सी कैरेक्टर स्किल को एक्टिव स्किल के साथ रखनी चाहिए।
यदि आप एक अच्छा कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन को रखते है तो आपके गेम प्ले के ऊपर काफी प्रभाव पड़ता है। एक प्रो प्लेयर आप तभी बन सकते है जब आपको अच्छा कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन रखना आता हो।
हमने इस पोस्ट में BR Rank और CS Rank मैच के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन के बारेमे बताया है जो एक ऑल राउंडर की तरह काम करती है।
इन कैरेक्टर स्किल को आप हमेशा के लिए कोई भी मोड में इस्तमाल कर सकते है। आपको बार बार कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन को बदलने की जरूरत नही है। यदि आप ऑल राउंडर कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन के बारेमे जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
सबसे पहले हमने इस पोस्ट में BR Rank मैच के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन की बात की है और इसके बाद CS Rank मैच के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन की बात की है।
BR Rank Best Character Skills Combination 1
अगर आप फुल मैप मैच ज्यादा खेलते हैं तो आपको एक अच्छे कैरेक्टर कॉम्बिनेशन की आवश्यकता है। हमने नीचे सभी फूल मैप के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन के बारेमे बताया है।
1. Wukong (Active Skill)
Wukong कैरेक्टर का आज सभी प्लेयर इस्तमाल करते है इस लिए आपको इसकी कैरेक्टर स्किल के बारेमे पता ही होगा।
आपको पता ही होगा की Wukong कैरेक्टर स्किल का इस्तमाल करने पर स्किल चालू करने पर आपका कैरेक्टर एक घास में बदल जाता है जो 15 सेकंड तक रहता है।
Wukong की स्किल को कूलडाउन होने में 200 सेकंड लगते हैं लेकीन अगर आप किसी भी प्लेयर को नॉक या मारते है तो तुरंत आपको स्किल चार्ज हो जाती है।
यदि आप फुल मैप गेम खेल रहे है और आपके सामने अचानक पूरी स्क्वाड आ जाती है तो इस कैरेक्टर स्किल को चालू करके आप छुप सकते है।
2. Moco (Passive Skill)
इस कैरेक्टर स्किल को अगर आप यूज करते हैं तो आप किसी भी प्लेयर को ट्रैक कर सकते हो। जब आप कोई भी एनिमी को डैमेज देते हैं तो सामने वाले प्लेयर का लॉकेशन आपको और आपके टीममेंट को 5 सेकंड दिखाता है और यदि सामने वाला प्लेयर कोई भी मूवमेंट करता है तो आपको 6.5 सेकंड तक उसका लॉकेशन देखने को मिलेगा।
3. Maro (Passive Skill)
Maro कैरेक्टर की स्किल के बारे में बात करे तो अगर आप लॉन्ग रेंज की फाइट लेते हैं तो लॉन्ग रेंज में सभी गन का डैमेज 30% ज्यादा कर देता है और फुल मैप में वैसे भी लॉन्ग रेंज की फाइट ज्यादा होती है इस लिऐ आप इस कैरेक्टर की स्किल का यूज कर सकते है।
4. Luqueta (Passive Skill)
Luqueta कैरेक्टर स्किल का अगर आप यूज करते हैं तो आपको हर एक किल पर 25 hp एक्स्ट्रा मिलती है। लेकीन सिर्फ 50 hp तक ही बढ़ती है मतलब टोटल 250 hp मिलेगी। इस लिए इस कैरेक्टर का यूज आप br रैंक में कर सकते है।
इस प्रकार आप Wukong + Moco + Maro + Luqueta कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्तमाल Br Rank मैच या फुल मैप मैच के लिए कर सकते है।
BR Rank Best Character Skills Combination 2
1. Orion – Crimson Crush (Active Skill)
अगर आप Orion कैरेक्टर की एबिलिटी का यूज करते हैं तो 300 ep रख सकते हैं और इस कैरेक्टर की एबिलिटी को यूज करते हैं तभी 150 ep को Crimson Energy में कन्वेट करता है। 5 मीटर के एरिया में जो भी प्लेयर होगा उसको पर सैकंड 5 hp का डैमेज होगा। इस एनर्जी को 3 सैकंड तक यूज कर सकते हैं।
2. Leon – Buzzer Beater (Passive Skill)
Leon कैरेक्टर की Buzzer Beater एबिलिटी का यूज करते है तो डैमेज होने पर HP रिकवर करने में मदद करता है। अगर आपको डैमेज होता है तो पर सेकंड आपके कैरेक्टर की 3 HP रिकवर होगी, इस स्किल से आपके कैरेक्टर की हेल्थ टोटल 60HP तक रिकवर होगी।
3. Luqueta – Hat trick (Passive Skill)
यदि कोई प्लेयर Luqueta कैरेक्टर की Hat trick एबिलिटी का इस्तमाल कर रहा है और वह कोई एनिमी को मारता है तो उसकी Hp 25 तक बढ़ जाएगी। इस कैरेक्टर की एबिलिटी br रैंक में बहुत में ही काम की है क्युकी यदि आप 2 एनिमी को मारेंगे तो आपकी 200 Hp से 250 Hp हो जायेगी और कोई प्लेयर आपको आसानी से मार नही सकता।
4. Miguel – Crazy slayer (Passive Skill)
यदि कोई प्लेयर crazy slayer एबिलिटी का यूज करता है और वो किल करता है तो उसे 200 ep मिलेगी।
इस प्रकार आप Orion + Leon + Luqueta + Miguel कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्तमाल Br Rank मैच या फुल मैप मैच के लिए कर सकते है।
CS Rank Best Character Skills Combination 1
अगर आप एक CS प्लेयर है और आप CS रैंक में ज्यादा शॉर्ट रेंज से फाइट लेते हैं तो आपको नीचे बताए गए सभी कैरेक्टर स्किल का यूज करना चाहिए जो कैरेक्टर स्किल कुछ इस प्रकार हैं।
1. Alok (Active Skill)
यदि आप CS Rank मैच ज्यादा खेलते है तो आपको बार बार डैमेज पड़ता होगा और थोड़ी HP को रिकवर करने के लिए आपकी एक मेडिकीट खत्म हो जाती होगी।
आपको Alok कैरेक्टर का इस्तमाल करना चाहिए, क्यों की Alok कैरेक्टर की स्किल चालू करने पर आपकी पर सेकंड 5 hp रिकवर होगी है और टोटल 50 hp स्किल चालू करने पर मिलेगी। इसके साथ आपकी मूवमेंट स्पीड भी 15% बढ़ जाती है।
इस कैरेक्टर को एक बार यूज करने के बाद 50 सेकंड बाद दूसरी बार वापस इस कैरेक्टर स्किल का यूज कर सकते है। अभी के समय में सबसे अच्छा कैरेक्टर है क्युकी HP रिकवर करने सबसे ज्यादा इस्तमाल यह कैरेक्टर इस्तमाल होता है साथ ही कैरेक्टर की मूवमेंट स्पीड भी ज्यादा होती है।
2. Wolfrahh (Passive Skill)
अगर आप Alok कैरेक्टर की एक्टिव स्किल के साथ Wolfrahh कैरेक्टर यूज करते हैं और आपको कोई भी प्लेयर हेडशॉट मरता तो आपको 30% डैमेज कम होगा और अगर आप सामने वाले प्लेयर को हेडशॉट मारते हैं तो 30% डैमेज ज्यादा होगा। इस लिए आप इस कैरेक्टर स्किल का यूज कर सकते है।
3. J.Biebs (Passive Skill)
J.Biebs कैरेक्टर को अगर आप cs रैंक में यूज करते हैं तो सामने वाले प्लेयर के द्वारा आपको 12% डैमेज कम होगा इसके अलाव आपके टीममेंट को भी 12% डैमेज कम होगा। इस लिए इस कैरेक्टर का यूज आप cs रैंक में कर सकते है।
4. D – Bee (Passive Skill)
D – Bee कैरेक्टर की स्किल की बात करे तो जभी आप फायरिंग करते हैं तभी आपकी मूवमेंट स्पीड 30 % ज्यादा होगी और गन की 60 % एक्यूरेसी ज्यादा होगी। इस लिए आप इस कैरेक्टर का यूज कर सकते है।
इस प्रकार आप Cs Rank मैच के लिए Alok + Wolfrahh + J.Biebs + D – Bee इन चार कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्तमाल कर सकते है जो सभी 4 v 4 मोड में काम करेगा।
CS Rank Best Character Skills Combination 2
1. Dimitri (Passive Skill)
अगर कोइ प्लेयर Healing Heartbeat एबिलिटी को यूज करता है तो एक 3.5 मीटर का सर्कल बनाता है इसके अंदर पर सैकंड 10 hp रिकवर होगी और सेल्फ रिवाइव हो सकतें है। यह सर्कल 12 सैकंड तक रहेगा।
2. Thiva (Passive Skill)
अगर कोइ प्लेयर Vital Vibes एबिलिटी को यूज करता हैं और किसी भी प्लेयर को 70% ज्यादा स्पीड से रिवाइव कर सकता है और जिस प्लेयर को रिवाइव दीया होगा उसे 60 hp रिकवर करके देगा।
3. Andrew (Passive Skill)
अगर कोइ प्लेयर Armor Specialist एबिलिटी को यूज करता हैं और अगर आपके पास वेस्ट पहना होगा तो आपको 25% डैमेज कम होगा।
4. Moco (Passive Skill)
इस कैरेक्टर स्किल को अगर आप यूज करते हैं तो आप किसी भी प्लेयर को ट्रैक कर सकते हो। जब आप कोई भी एनिमी को डैमेज देते हैं तो सामने वाले प्लेयर का लॉकेशन आपको और आपके टीममेंट को 5 सेकंड दिखाता है और यदि सामने वाला प्लेयर कोई भी मूवमेंट करता है तो आपको 6.5 सेकंड तक उसका लॉकेशन देखने को मिलेगा।
इस प्रकार आप Cs Rank मैच के लिए Dimitri + Thiva + Andrew + Moco इन चार कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन का इस्तमाल कर सकते है जो सभी 4 v 4 मोड में काम करेगा।
आशा है की आपको CS और BR दोनो के लिए हमारी यह बेस्ट कैरेक्टर स्किल कॉम्बिनेशन पसंद आई होगी। यदि आप ऐसी ही फ्री फायर मैक्स की अपडेट हिंदी में पढ़ना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते है। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।