Free Fire 6th Anniversary ओर आने वाली नई ईवेंट

आज हम आपको फ्री फायर में आने वाले इवेंट के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और यहां बताएँगे कि कौन सा रिवॉर्ड बिलकुल फ्री में मिलने वाला है। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

फ्री फायर में अब कुछ दिनों में टॉप अप इवेंट खत्म होने वाला है और इसके बाद एक नया टॉप अप इवेंट आने वाला है, जिसके बारे में हम आपको बताएँगे।

नया टॉप अप

इस टॉप अप इवेंट का नाम “Oh Yeah” होने वाला है, जिसमें एक इमोट और शूज शामिल होंगे। इस टॉप अप इवेंट में 100 डायमंड के टॉप अप पर एक शूज मिलने वाला है, जिसका नाम “Neon Electricity Shoes” होने वाला है। यह शूज में एनिमेशन भी होगा।

free fire new top up event

इस टॉप अप इवेंट में 300 डायमंड के टॉप अप पर एक इमोट शामिल होगा, जिसका नाम “Oh Yeah!” होने वाला है।

फ्री फायर में अभी स्पाइडर मैन का इवेंट चल रहा है, जिसमें बहुत सारे रिवॉर्ड बिलकुल फ्री में मिल रहे हैं, लेकिन अभी भी एक रिवॉर्ड बिलकुल फ्री में मिलने वाला है, जो एक स्काइबोर्ड की स्कीन होगी, जिसका नाम “Tabla Guitarra Punk” होने वाला है। यह 13 जून को बिलकुल फ्री में मिलेगी।

Free Fire 6th Anniversary Event

फ्री फायर में 6th Anniversary के इवेंट में “एंजेलिक ग्रीन पैंट” को लॉन्च किया जाएगा, जिसका नाम “Angelical Radiotiva Neon” होने वाला है। इस पेट के अलावा भी कुछ एंजेलिक रिवॉर्ड शामिल होंगे, जिन्हें रिंग इवेंट में शामिल किया जाएगा।

फ्री फायर के डेवलपर्स अगस्त महीने में 6th Anniversary के इवेंट को शामिल करेंगे, जिसमें बहुत सारे रिवॉर्ड शामिल होंगे। जो रिवॉर्ड कुछ इस प्रकार होंगे।

Free Fire 6th Anniversary and new events
  • 6th Anniversary Celebration Emote बिलकुल फ्री में मिलेगा।
  • 6th Anniversary Parachute की स्कीन बिलकुल फ्री में मिलेगी।
  • Motorbike – 6th Anniversary बिलकुल फ्री में मिलेगी। इस मोटरबाइक का एनिमेशन बहुत ही अच्छा होगा।

ट्रैप इवेंट में एक और फीस्ट स्किन को लॉन्च किया जाएगा, जिसका नाम “Miraculous” होने वाला है। इस फीस्ट स्किन को रिंग इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

फ्री फायर के डेवलपर्स एक मोका स्टोर भी लॉन्च करेंगे, जिसमें एनिमेशन और स्काइविंग को रीलॉन्च किया जाएगा, जो डेवलपर्स ने पहले एक बार “Faded Wheel” में दिए थे।

इस “Faded Wheel” में तीन एनिमेशन और तीन स्काइविंग की स्कीन शामिल होंगी, जिनके नाम निम्नानुसार होंगे।

  • Spaceship Domina Animation
  • Cloud Rider Animation
  • Chargel Animation
  • Pegasus Skywing
  • Floating Cloud Skywing
  • Ultra Spaceship Skywing

आशा है की Free Fire 6th Anniversary ओर अपकमिंग इवेंट की जानकारी पसंद आई होगी और इस प्रकार कि जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिशन चालू कर सकते हैं।