FFWS 2022: Starsea Beast Pickup Truck स्किन कैसे प्राप्त करे

गरेना फ्री फायर मैक्स में FFWS का इवेंट चल रहा है जिसमे प्लेयर को कई सारे रिवार्ड फ्री में दिए जा रहे है। 

FFWS का ही एक सब इवेंट लॉन्च हुआ है जो एक ट्रैवल मिशन इवेंट है। इस इवेंट में प्लेयर को फ्री में Starsea Beast Pickup Truck स्किन दी जा रही है।

यदि आप यह जानना चाहते है की Starsea Beast Pickup Truck को कैसे लेंगे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

 Starsea Beast Pickup Truck स्किन कैसे ले

इस ट्रक की स्किन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1: सबसे पहले गेम में लॉगिन करे।

स्टेप 2: FFWS 2022 इवेंट सिलेक्शन में जाए।

स्टेप 3: ट्रैवल मिशन पर क्लिक करे

स्टेप 4: मिशन को पूरा करे और फ्री में Starsea Beast Pickup Truck को प्राप्त करे।

garena free fire max ffws 2022 travel missions
image: garena free fire max

आपको बता दे की यह सब इवेंट एक ट्रैवल मिशन वाला इवेंट है जिसमे आपको ट्रैवल करने का मिशन दिया होगा।

इस इवेंट में जब आप 10,000 मीटर का ट्रैवल करते है तभी इस ट्रक की स्किन दी जाएगी।

आपको इस मिशन को 23 नवंबर से 26 नवंबर के बीच पूरा करना होगा। 

यह पिकप ट्रक की स्किन काफी अच्छी है इस लिए इसे आपको लेनी ही चाहिए क्यों की गरेना फ्री फायर डेवलपर्स बहुत कम फ्री की चीज देते है।

इसे भी पढे

Amitbhai Free Fire Uid, Kd Ratio, And More

Super Kick: फ्री फायर मैक्स “फुटबॉल जर्सी” कैसे मिलेगी

Free Fire Max Evo Fist Skin कैसे ले

HyperBook Top Up करने से पहले यह जान ले, बाद में पछताना मत

Hideout Top Up: किसी भी कीमत का टॉप अप करे और पाए फ्री ग्रैंड रिवार्ड

आपको यह Starsea Beast Pickup Truck स्किन कैसे लगी हमे जरूर बताए। यदि आपको फ्री फायर मैक्स की यह जानकारी अच्छी लगी तो आप ऐसी ही खबरे हिंदी में सबसे पहले जानने के लिए हमारी साइट की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते है।