दुनिया में कई सारे फ्री फायर प्लेयर की आईडी बैन हो रही है क्यों को ऐसे प्लेयर हैक टूल का इस्तमाल करते है। अब आपको लगता होगा की हम कैसे चेक करे की हमारी फ्री फायर आईडी सुरक्षित है या नही।
अगर आप अपनी आईडी को चेक करना चाहते है की यह आईडी सुरक्षित है या नही तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। हमने इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया है की आप कैसे अपनी id को चेक कर सकते है।
Ff id Check | free Fire id सुरक्षित है या नहीं कैसे चेक करे?
अगर आप अपनी Ff id Check करना चाहते है की आपकी Ff id में हैक टूल तो कही नही इस्तमाल हो रहा तो आप इन स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउजर (गूगल, क्रोम) को ओपन करे।
- अब आप फ्री फायर की ऑफिशियल ff id check वेबसाइट पर जाए।
- साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करे।
- जब आप फ्री फायर की ऑफिशियल id check वेबसाइट पर जायेंगे तो वहा आइडी डालने का ऑप्शन नजर आएगा
- आपको अपनी फ्री फायर आईडी को सर्च बॉक्स में डालना है
- Id डालने के बाद आप सर्च आइकॉन पर क्लिक करे
अगर आपको कुछ ऐसा मैसेज नीचे लिखा हुआ नजर आता है तो आपकी ff id बिलकुल सुरक्षित है।
अगर आप कोई हैक टूल का इस्तमाल करते होंगे तो आपको इसकी जानकारी भी यहां दी जाएगी।
इसे भी पढे : 4 New Legendary Gun Skin स्टोर में आ चुकी है।
हमने एक वीडियो भी नीचे दिया है जहा से आप यह चेक कर सकते है की आखिर यह वेबसाइट कैसे चेक करती है की हमारी id हैक टूल का इस्तमाल करती है या नही।
FF id Check Video
Conclusion
हमने इस पोस्ट के जरिए यह बताया है की आप कैसे अपनी ff id को चेक कर सकते है की आपकी id कोई हैक टूल का इस्तमाल करती है या नही। Ff id check से यह पता चलता है की आपको यह आईडी सुरक्षित है या नहीं।
हमे आशा है की आपको ff id check के ऊपर हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप ऐसी ही अपडेट हिंदी में सबसे पहले जानना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को नोटिफिकेशन को चाकू कर सकते है।
हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को चालू करने के लिए नीचे एक लाल कलर का बेल आइकॉन नज़र आ रहा होगा उस पर क्लिक करे। आपको फ्री फायर को सारी अपडेट हिंदी में मिल जायेगी। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने और आपका कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।