गरेना फ्री फायर मैक्स में एक नया Emote Party इवेंट लॉन्च हो चुका है जिसमे सभी प्लेयर को ग्रैंड रिवार्ड के तौर पर काफी जबरदस्त इमोट दिया जा रहा है। इस इवेंट में प्लेयर को Reindeer Float नाम का इमोट दिया जा रहा है। यदि आप इस इमोट को लेना चाहते है और जानना चाहते है की इस इवेंट को कैसे पूरा करे तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Reindeer Float Emote कैसे मिलेगा
गेम में लॉगिन होने पर ही आपको इस नए इवेंट का बैनर दिखाई देगा जहा से आप सीधा इस इवेंट में जा सकते है। यदि आपको Emote Party इवेंट नही दिखाता तो आप इवेंट सेक्शन में जाकर भी इस इवेंट में जा सकते है।
इवेंट में जाने के बाद आपको नीचे दिए गए फोटो जैसा देखने को मिलेगा।

आप ऊपर दिए गए फोटो को देखकर ही इवेंट का पता लगा सकते है की आपको यह रिवार्ड कैसे मिलेगा, यदि आपको यह समझ नही आता की Reindeer Float Emote को लेने के लिए आपको टोटल कितने डायमंड जरूरत पड़ेगी तो पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे, आपको इसका जवाब मिल जायेगा।
Reindeer Float Emote लेने के स्टेप
सबसे पहले इमोट पार्टी इवेंट में जाए जहा पर आपको दो स्पिन करने का ऑप्शन देखने को मिलेगा, कोई भी ऑप्शन के स्पिन को करे। पहले स्पिन का नाम नॉर्मल स्पिन है जिसके लिए आपको 19 डायमंड देने होंगे और दूसरे स्पिन का नाम सुपर स्पिन है जिसे करने के लिए आपको 99 डायमंड की जरूरत पड़ेगी।
स्पिन करने के दौरान आपको अलग अलग रिवार्ड दिए जायेंगे, यदि आप नॉर्मल स्पिन करते है तो आपको बहुत कम संभावना है की Reindeer Float Emote मिले, आपको नॉर्मल स्पिन ने छोटे छोटे रिवार्ड ही दिए जायेंगे।
यदि आप सुपर स्पिन करते है तो ग्रैंड रिवार्ड मिलने की संभावना ज्यादा है, ग्रैंड रिवार्ड के तौर पर आपको गेम में मौजूद कोई भी इमोट दिया जायेगा।
थोड़े स्पिन के दौरान आपको Reindeer Float Emote भी दिया जायेगा, इस इमोट को लेने के लिए आपको 2000 से 3000 डायमंड खर्च करने होंगे।
कुछ इस प्रकार आप Emote Party event में मौजूद Reindeer Float Emote को प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढे …
फ्री फायर मैक्स की Parafal गन की 5 सबसे बेहतरीन गन स्किन
Ashish gamer world Free Fire Uid, Gameplay, YouTube Channel And More
Moco Store In Free Fire Max – Weapons Of Winter
Fact Storage Free Fire Uid, Gameplay, YouTube Channel, And More
Top 5 P90 Gun Skin In Free Fire Max – जानिए आपके पास यह स्किन है की नही
यह इवेंट गेम में 4 जनवरी 2023 तक मौजूद रहेगी यदि आपके पास डायमंड है तो यह इमोट जरूर ले। यह इमोट अनलिमिटेड इमोट है, यानी यह इमोट एक बार करने पर चलता ही रहेगा।
आशा है की आपको इन नई इवेंट की जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि आप ऐसी अपडेट सबसे पहले हिंदी में जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन चालू कर सकते है।