Free Fire Max में एक नया top up event आ चुका है जिसका नाम Come And Dance है। इस इवेंट में ग्रैंड रिवार्ड इमोट है। आप इस इवेंट के कैसे पूरा करेंगे और कितने डायमंड का टॉप उप करना पड़ेगा इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Come And Dance Top Up Event
11 तारीख को Come And Dance Top Up Event को फ्री फायर मैक्स में लॉन्च किया गया है।
जब आप गेम में लॉगिन होंगे तो आपको यह इवेंट देखने को मिलेगा।
इस नए Come And Dance Top Up Event में आपको टोटल दो रिवार्ड देखने को मिलेंगे। जिसमे एक ईमोट है और एक गन स्किन शामिल है।
यह इवेंट टोटल 300 डायमंड का है। जब आप टोटल 300 डायमंड का टॉप उप करेंगे तो आपको इमोट और एक गन स्किन फ्री में दिया जायेगा।
अब जानते है कि कैसे आप इस इवेंट को पूरा कर सकते है।

Complete Come And Dance Top Up Event
- सबसे पहले गेम में लॉगिन करे
- नए टॉप उप इवेंट का बैनर दिखेगा उस पर क्लिक करे
- बैनर पर क्लिक करते है आप इस टॉप अप इवेंट सेक्शन में चले जायेंगे।
- अगर आप इमोट लेना चाहते है तो आपको 300 डायमंड का भुगतान करना होगा
- इमोट लेने के लिए 300 डायमंड टॉप अप पर क्लिक करें और पैसे का भुगतान करे
- पैसे का भुगतान करते है आपको 300 डायमंड से साथ आपको दोनो रिवार्ड मिल जाएगा।
Come And Dance Top Up Event में मिलने वाले रिवार्ड
Top up | Reward |
100 diamond | SVD Sound Crafter gun skin |
300diamond | Come and Dance emote |
इसे भी पढे
Green Flame Draco M1014 Evo Gun Skin
A-Patroa Collection – नई ग्लू वॉल स्किन ओर गाड़ी की स्किन
Free “Sound Crafter Ak 47” Gun Skin | Spend And Claim Event
Free fire max diamond hack 99999 – Enter your Id and get free 99999 diamonds
Ice Cold FF uid and Gameplay | 100 level Free Fire id
Conclusion
आशा है की आपको Come And Dance Top Up Event के बारेमे जानकर अच्छा लगा होगा। ऐसी इवेंट को खबरे सबसे पहले हिंदी में पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को ऑन करे। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को ऑन करने के लिए आपको नीचे राइट साइड में बेल आइकॉन नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक करे।
अगर नोटिफिकेशन को ऑन नही कर पा रहे तो आप हमारी वेबसाइट को अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर एड कर सकते है।
हमारी वेबसाइट को अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर लाने के लिए यहा क्लिक करे