फ्री फायर मैक्स में अगर आप BR रैंक को खेलते हैं और यदि आप हमने बताई हुई BR Rank Push Tips And Tricks को फॉलो करते है तो आप बहुत ही आसानी से हर एक मैच को विन कर सकते है।
अगर आप BR रैंक में बहुत ही जल्द मर जाते हैं और रैंक पुस नहीं कर सकते है तो इस टिप्स और ट्रिक्स का यूज कर सकते है।
अच्छा कैरेक्टर
अगर हम सबसे पहले टिप्स की बात करे तो आपको दो कैरेक्टर को रखना चाहिए जिसकी स्किल आपको BR रैंक में रैंक पुश करने में काफी मदद करेगा।
1. K
यदि आप K कैरेक्टर के साथ खेलते हैं, तो आप hp को रिकवर कर सकते हैं और इससे आपको EP मिलता रहता है, इसलिए आप k कैरेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Luqueta
यदि आप Luqueta कैरेक्टर स्किल का उपयोग करते हैं तो आप किसी भी खिलाड़ी को मारते हैं तो आपको 25 hp की वृद्धि मिलेगी और यदि आप किसी अन्य खिलाड़ी को मारते हैं तो आपको 25 hp की वृद्धि मिलेगी और कुल मिलाकर आपको 250 hp मिलेगा, इस लिए आप इस कैरेक्टर स्किल का उपयोग कर सकते हैं।
Landing
Br Ranked खेलते समय आपको एक परफेक्ट लैंडिंग की जरूरत है क्यों की यदि आप अच्छी लैंडिंग नही करेंगे तो एनिमी आपको बहुत ही आसानी से मार सकता है।
आप ऐसे लोकेशन पर ही लैंडिंग करे जिस लोकेशन से आप बहुत अच्छे परिचित हो। इससे यह फायदा होगा की आप बहुत जल्द लूट कर सकेंगे और एनिमी को मार सकेंगे।
इस प्रकार अच्छी लैंडिंग BR Rank Push के लिए सबसे अहम भूमिका निभाता है।
Loot house
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद एक हाउस को एड किया है इसको आप key से अनलॉक कर सकते है। इस लिए मैच के स्टार्ट में ही key को वेंडिंग मशीन से लेना है और अच्छी लूट कर लेना है।
लूट हाउस में आपको नीचे दी गई सारी लूट मिलेगी
- 1200 से1300 कॉइन
- Lv 3 की गन
- Lv 3 का बैकपैक
- Lv 4 का वेस्ट और हेलमेट
- ग्लूवॉल
- ग्रेनेड
- गन एमो
इसे भी पढे …
- Free Fire Max SMG Shot Gun 100% Accurate Headshot Tips
- Free Fire Max में Headshot मारने की Top 5 ट्रिक
- Garena Free Fire Max Redeem Code All Server Today
- Free Fire India Launch Date Latest Updates
- Free Fire Diamonds Hack APK and Generator
Best Gun
अगर आपके पास गन स्किन नही है तो किस गन स्किन का यूज कर सकते है?
अगर आपके पास एक भी गन स्किन नही है तो आप LV 3 गन का यूज कर सकते है। M60, Mp5 और M1040 इस तीनो ही गन का इस्तमाल कर सकते है।
Lonchped Mini
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद एयरड्रॉप में से लॉन्चपेड मिलता है। लॉन्चपेड का यूज करके किसी भी घर के उपर चढकर सामने वाले प्लेयर को मार सकते हैं।
Revive
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद BR रैंक में भी Auto Revive का इंजेक्शन मिलता है जो सिर्फ एयरड्रोप होता है। इस लिए अगर आपके पास रिवाइज इंजेक्शन लास्ट जोन तक है तो आप डाउन होने के बाद सेल्फ रिवाइव हो सकते है।
Loadout
फ्री फायर मैक्स में अपडेट के बाद लोडाउट में कुछ बदलाव किया हैं इस लिए फुल मैप में आप bonfire का यूज कर सकते है। जब भी डैमेज होगा तो बोनफायर को इस्तमाल करके कुछ पल में hp रिकवर कर सकते है।
यह कुछ टिप्स और ट्रिक्स थी जिसका इस्तमाल करके आप BR Rank Push कर सकते है।
सभी प्लेयर के लिए अलग अलग रैंक पुश टिप्स होती है, हमने इस पोस्ट में एक बिगीनर प्लेयर के लिए टिप्स बताई है, यदि आपके मन में भी रैंक पुश करने का अच्छा आइडिया है तो हमे कॉमेंट करे।