फ्री फायर जब से बैन हुआ है तब से कई प्लेयर फ्री फायर मैक्स में शिफ्ट हो गए है लेकिन कई ऐसे प्लेयर है जो अभी भी फ्री फायर को खेलते है। यह प्लेयर फ्री फायर मैक्स में शिफ्ट न होने की कई वजह है।
हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है की फ्री फायर प्ले स्टोर में वापिस आने वाली है, क्या सच है चलिए इस पोस्ट में जानते है।
जब पहली बार फ्री फायर लॉन्च हुई थी तब बहुल लोग ने फ्री फायर को डॉउनलोड किया था उस समय फ्री फायर सिर्फ 200 mb का था जिसकी वजह से लो डिवाइस वाले लोग भी फ्री फायर को बहुत आसानी से खेल सकते थे।
समय के साथ साथ फ्री फायर की साइज भी बढ़ती गई और इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से भी हटाया गया जिसकी वजह से ज्यादातर लोग फ्री फायर को इतना ज्यादा नही खेलते हैं।
फ्री फायर के ज्यादातर प्लेयर विद्यार्थी है और एक विद्यार्थी के पास अच्छा मोबाइल नही होता के वो फ्री फायर मैक्स को अपने मोबाइल में डॉउनलोड कर सकें।
बहुत सारे स्टूडेंट के पास 2 gb वाला फोन होता है जिसमे वो फ्री फायर मैक्स को इतनी अच्छी तरह से नहीं खेल सकते हैं। बहुत से मोबाइल में 16 gb का ही स्टोरेज होता है जिस में अगर वो फ्री फायर मैक्स को डॉउनलोड करना भी चाहे तो उसका स्टोरेज फुल हो जाता है।
इस सारे प्रॉब्लम का एक ही सॉल्यूशन है की फ्री फायर फिर से प्ले स्टोर पर आ जाए और सभी प्लेयर फिर से गेम को खेलना शुरू करे, इसी बीच यह सवाल जरूर आता है की आखिर फ्री फायर प्ले स्टोर पर कब वापिस आएगी।
फ्री फायर कब प्ले स्टोर में वापिस आएगा?
प्ले स्टोर में अभी फ्री फायर मैक्स को ही डॉउनलोड कर सकते है। फ्री फायर को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च नही किया गया। जिसकी वजह से बहुत प्लेयर ने इस गेम को खेलना बंध कर दिया है। लेकिन अब फ्री फायर वापस आने वाली है।
फ्री फायर मैक्स की साइज प्ले स्टोर में अभी 600 mb की है जो की बहुत कम MB है। पहले जब फ्री फायर मैक्स आई थी तब वो 1.5 Gb की थी। जो की सिफ अच्छे फोन में ही चल पाती थी लेकिन अब फ्री फायर मैक्स को भी 600 mb का कर दिया है। इस के बहसे अब फ्री फायर मैक्स को 2 gb ram वाले मोबाइल में खेल सकते हैं। लेकिन थोड़ा थोड़ा लेग तो होता है।
फ्री फायर मैक्स को प्ले स्टोर में तो कम mb का कर दिया है लेकिन फ्री फायर मैक्स का पैक बहुत ही ज्यादा Mb का है अगर आप सारे पैक को डाउनलोड कर लेते हैं तो 3.5 Gb का गेम बन जाता है।
इस के लिए आपको 8 gb ram और 128 स्टोर वाला मोबाइल की आवश्यकता होती है। अगर आपके ऐसा मोबाइल है तो आप सारे पैक को डाउनलोड कर सकते हो वरना आप कुछ पैक को डाउनलोड करके फ्री फायर मैक्स को बहुत अच्छी तरह से खेल सकते हैं।
इसे भी पढे…
- Free Fire Daily Update Problem Solution: Expension Data Pack Delete Problem
- 250+ free fire guild Nickname
- Free Fire: Network Connection Error ठीक करे
- फ्री फायर टॉप 5 वन टैप गन: जानें कौन से गन्स हैं सबसे अच्छे!
- फ्री फायर क्यों नहीं चल रहा है (Free Fire Patch notes OB40 Update)
Free Fire Comeback in Play Store
अभी कुछ दिनों पहले ही सरकार ने यह कहा था की अब हम गेम में eSports को भी स्पोर्ट करेगे। इस लिए अब फ्री फायर मार्च या अप्रैल महिने में वापस आने वाला है। इस के बाद आप फ्री फायर को खेल सकते हैं।
अभी तक तारीख को कन्फर्म नही किया गया की फ्री फायर कब प्ले स्टोर में री लॉन्च होगा लेकिन फ्री फायर फिर से प्ले स्टोर में आएगा वह निश्चित है।
अगर आपको यह फ्री फायर वापस आने की यह जानकारी पसन्द आई है और इस प्रकार कि जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटीफिकेशन चालु कर सकते है।