All-Time Top 10 Best Characters In Free Fire

फ्री फायर मैक्स में अभी टोटल 57+ कैरेक्टर हैं, लेकिन इन सभी कैरेक्टर को प्लेयर यूज नहीं करते हैं। अब इतने सारे कैरेक्टर में से कौन सा Best Character है, वह पता लगाना काफी मुश्किल है, इस लिए हम आज आपको ‘फ्री फायर’ में Top 10 Best Characters के बारे में बताएंगे, जो ‘ऑल टाइम’ और सभी मोड के लिए सबसे बेस्ट कैरेक्टर माने जाते हैं।

हमने ‘Top 10 Best Characters In Free Fire’ की लिस्ट प्लेयरों की पसंदीदा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कैरेक्टरों के आधार पर तैयार की है। ये 10 कैरेक्टर अभी ‘फ्री फायर मैक्स’ में सबसे ज्यादा यूज होते हैं और आपको भी इन कैरेक्टरों का यूज करना चाहिए। ये 10 कैरेक्टर ऐसे हैं जो CS रैंक में भी यूज किए जा सकते हैं और BR रैंक में भी उपयोगी होते हैं, इसका मतलब है कि किसी भी मैप पर आप इन्हें उपयोग कर सकते हैं। इन 10 कैरेक्टरों का यूज सभी प्रो प्लेयरों द्वारा किया जाता है।

‘Top 10 Best Characters In Free Fire’ की लिस्ट में एक्टिव और पैसिव दोनों प्रकार के कैरेक्टर शामिल किए गए हैं। ये 10 कैरेक्टर बहुत ही उपयोगी होते हैं और आपके गेम प्ले को बेहतर बना सकते हैं।

Top 10 Best Characters in Free Fire

आपको बता दें कि फ्री फायर में हर पैच अपडेट के बाद कैरेक्टर्स में कुछ बदलाव किए जाते हैं। हमने फ्री फायर के लैटस्ट OB42 अपडेट के बाद फ्री फायर के Top 10 Best Characters की सूची बनाई है।

1. Dimitri

free fire dimitri character png photo

आज के समय फ्री फायर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐक्टिव स्किल कैरेक्टर Dimitri है। इसकी एबिलिटी के कारण प्लेयर इसका सबसे अधिक उपयोग करते हैं। यदि कोई प्लेयर Dimitri की Healing Heartbeat एबिलिटी का इस्तमाल करता है तो प्लेयर के कैरेक्टर के चारों ओर 3.5 मीटर का एक हीलिंग जॉन बनता है जो प्लेयर की प्रति सेकंड 10 HP रिकवर करता है और यदि कोई प्लेयर या उसका टीममेट इस हीलिंग जोन में नॉकडाउन होता है तो वह बिना टीममेट के रिवाइव हो सकता। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 60 सेकंड का समय लगता है।

2. Sonia

free fire sonia character png photo

सोनिया कैरेक्टर एक पैसिव स्किल कैरेक्टर है जो फ्री फायर का लेटेस्ट कैरक्टर है। इसकी स्किल प्लेयर अक्सर एक्टिव स्किल के साथ कॉम्बिनेशन में करते हैं। सोनिया कैरेक्टर की स्किल पैसिव होते हुए भी प्लेयर इसे काफी पसंद करते हैं, क्योंकि इसकी जो स्किल है, वह बेहतरीन है, और इसी कारण यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला दूसरा कैरेक्टर है।

सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी को ऑन करने की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह खुद ऑन हो जाती है, क्यों की यह एक पैसिव स्किल है। यदि किसी प्लेयर ने सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी को अपने कैरेक्टर की स्किल कॉम्बिनेशन में रखा है, तो वह एनीमी के द्वारा तुरंत नोक नहीं होगा, नोक होने से पहले उनके चारो ओर एक शील्ड बनेगा जो एनिमी के द्वारा दिए जाने वाले डैमेज से बचाएगा, यह शील्ड 3 सेकंड के लिए होता है। यदि इस 3 सेकंड के शील्ड के दौरान आप किसी दुश्मन को एलिमिनेट या नोक कर देते हैं, तो आपकी 100HP की हेल्थ फिर से बरकरार हो जाएगी और शील्ड हट जाएगा। यदि आप इस 3 सेकंड की शील्ड के दौरान किसी भी दुश्मन को एलिमिनेट नहीं करते हैं, तो आप एलिमिनेट हो जाएंगे या नॉकडाउन हो जाएंगे।

सोनिया की इस एबिलिटी का नाम ‘नैनो लाइफशील्ड’ है और इसका कूलडाउन 180 सेकंड है। वर्तमान में, सोनिया कैरेक्टर की एबिलिटी का 80% से भी ज्यादा प्लेयर इस्तेमाल कर रहे हैं।

3. Tatsuya

free fire Tatsuya character png photo

Tatsuya कैरेक्टर से आप एक ही बार में फास्ट मूवमेंट कर सकते हैं। आपकी स्पीड 0.3 सेकंड तक इतनी ज्यादा तेज हो जाएगी कि आप किसी भी जगह तुरंत जा सकते हैं। इस कैरेक्टर की एबिलिटी को आप तीन बार उपयोग कर सकते हैं, इसके बाद इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कूलडाउन होने मे 45 सेकंड का समय लगता है।

4. Wukong

free fire wukong character png photo

Wukong कैरेक्टर की एबिलिटी से आप अपने कैरेक्टर को घास में बन सकते हैं और एनिमी से बच सकते है। यह घास 15 सेकंड तक रहेगा, Wukong की एबिलिटी को दुसरी बार इस्तमाल करने के लिए 200 सैकेंड का समय लगेगा। अगर आप किसी प्लेयर को नोकडाउन करते हैं तो वापस तुरंत इसकी एबिलिटी को इस्तमाल कर सकते हैं।

अभी के समय में बहुत ही ज्यादा प्लेयर इस कैरेक्टर को यूज कर रहे हैं। इस कैरेक्टर की एबिलिटी इतनी अच्छी है कि आप एक साथ पूरी स्क्वॉड को एलिमिनेट सकते हैं।

Wukong कैरेक्टर फ्री फायर में पहली बार आया था तब इसको कोई भी प्लेयर यूज नहीं करता था क्युकी उस समय Wukong की एबिलिटी को कुल डाउन होने में बहुत ज्यादा समय लगता था। जैसे जैसे फ्री फायर में अपडेट आता गया वैसे डेवलपर इस कैरेक्टर को अच्छा करते गए और अभी इस कैरेक्टर को बहुत ही अच्छा कर दिया है, इस लिए सभी प्लेयर इस कैरेक्टर को यूज करने लगे हैं। 

5. Orion

free fire Orion character png photo

जब Orion कैरेक्टर की एबिलिटी को ऑन करने के लिए आपके पास 150 EP होना जरूरी है, यदि आपके पास 150EP नहीं है तो आप इसकी एबिलिटी का इस्तमाल नहीं कर सकते। Orion की एबिलिटी को ऑन करने पर वह आपकी 150EP को लाल गोले मे बनने मे इस्तमाल कर लेगा। आपका कैरेक्टर गोला बनने के बाद 5 मीटर में मौजूद सारे एनीमी को 3 सेकंड के अंदर 10 एचपी का डैमेज देता है ओर वह HP आपके कैरेक्टर के अंदर रिस्टोर होगी। जब आपका कैरेक्टर गोला बनाता है तो आप सिर्फ मूवमेंट ही कर सकेंगे। इसकी एबिलिटी को कूल डाउन होने में 3 सेकंड का समय लगता है।

6. Alok

free fire alok character png photo

Alok एक 5 मीटर का औरा बनाता है जिससे उसकी मूवमैंट स्पीड 28% बढ़ जाती है और आपके कैरेक्टर की HP रिकवर होती है। यह कैरेक्टर 10 सेकंड तक प्रति सेकंड 5HP रिकवर करता है, यानी 10 सेकंड में टोटल 50 HP रिकवर करता है।

इस 5 मीटर के औरामें आपके टीममेट आते हैं तो उसको भी प्रति सेकंड 5HP रिकवर करके देगा। इस कैरेक्टर की एबिलिटी को कूल डाउन होने में 70 सैकेंड का समय लगता है।

यह कैरेक्टर जब फ्री फायर में नया लॉन्च हुआ था तभी बहुत ही ज्यादा फैमस हो गया था। इस कैरेक्टर को लेने के लिए प्लेयर कुछ भी करने को तैयार थे। हालाकि यह कैरेक्टर आज सभी प्लेयर के पास है और इसका इस्तमाल करते है। ज्यादातर प्लेयर Alok कैरेक्टर को ही इस्तमाल करते है। 

7. K

free fire k character png photo

K कैरेक्टर को सभी प्लेयर बहुत ज्यादा युज करते हैं क्युकी इस कैरेक्टर में दो फायदे होते हैं। एक तो आपको ep देता है और दुसरा ep को hp में कन्वर्ट करता है। 

इस दोनो वजह से सभी प्लेयर इस कैरेक्टर को बहुत ही ज्यादा युज कर रहे हैं। जिस प्लेयर को रैंक पुस करना है वह K कैरेक्टर ज्यादा यूज करते हैं, इस कैरेक्टर में कूल डाउन समय बहुत कम समय लगता है।

8. Skyler

free fire Skyler character png photo

Skyler कैरेक्टर की एबिलिटी से आप ग्लूवॉल को तोड़ सकतें है। पहले यह कैरेक्टर ग्लूवॉल लगाने पर hp देता था लेकिन अब नही देता है। इस कैरेक्टर को दुसरी बार यूज करने के लिए 60 सैकेंड का समय लगता है।

जब इस कैरेक्टर को लॉन्च किया गया था तब यह टॉप 1 पर था, तभी इसकी एबिलिटी इतनी अच्छी थी। लेकिन अब इसकी एबिलिटी इतनी अच्छी नहीं है। 

9. Nairi

free fire nairi character png photo

फ्री फायर मे आज के समय मे प्लेयर Nairi की एबिलिटी को काफी इस्तमाल करने लगे है क्यों की यह प्लेयर को ग्लू वाल की शक्ति को बढ़ाता है। तैनात ग्लू वाल को हिट करने पर प्रति सेकंड ग्लू वाल की क्षमता 150 रिस्टोर होती हैं, जिसके दौरान 5 मीटर के भीतर टीम के साथी को 20HP/s रिस्टोर होती हैं। प्रत्येक ग्लू वॉलएल से प्रति टीम साथी को अधिकतम 40 एचपी मिलेगी।

10. Kelly

free fire kelly character png photo

Kelly कैरेक्टर को यूज करते हैं तो आपकी स्प्रिंट स्पीड 6% ज्यादा हो जायेगी। इस कैरेक्टर को प्रो प्लेयर बहुत ही ज्यादा युज करते हैं क्युकी इस कैरेक्टर से वो फास्ट मूवमैंट कर सकता है। Kelly कैरेक्टर फ्री फायर की पहली फीमेल कैरेक्टर है और सबसे पसंदीदा कैरेक्टर है। 

तो ये कुछ Top 10 Best Characters In Free Fire थे, जो प्लेयर गेम खेलने के लिए सबसे ज्यादा इस्तमाल करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको Best Characters In Free Fire की यह जानकारी पसंद आई होगी, और अगर आपको यह पसंद आया है, तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और इस तरह की जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन्स को चालू कर सकते हैं या हमारे व्हाट्स एप चेनल को भी फॉलो कर सकते है। पोस्ट को आखिर तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Best Characters In Free Fire FAQ

Which character is best in free fire

Free Fire में Dimitri Character सबसे Best Character है। इसके अलावा भी और कैरेक्टर है जो बेस्ट है जो कुछ इस प्रकार है।
Wukong
Orion
Sonia
Kelly
Skyler

Which are the top 3 characters in Free Fire?

फ्री फायर मे OB42 अपडेट के बाद टॉप 3 कैरेक्टर मे Dimitri, Orion ओर Sonia आते है।

What is strong character in Free Fire?

Sonia फ्री फायर की स्ट्रॉंग कैरेक्टर मानी जाती है।