आज की इस पोस्ट में हम आपको फ्री फायर मैक्स की Top 10 pro settings के बारेमे बताने वाले है जिसे करके आप बहुत ही आसानी से सामने वाले प्लेयर को हेडशोट मार सकते है।
यदि आपके पास 3GB रैम या उससे ज्यादा रैम वाला मोबाइल है तो आप इन सेटिंग को करके बहुत ही आसानी से एनिमी को हेडशोट से मार सकते है। यदि आप Top 10 pro settings के बारेमे जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
यदि आप फ्री फायर मैक्स में एक प्रो प्लेयर बनाना चाहते है और अन्य बड़े बड़े प्लेयर की तरह वन टैप हेडशोट मारना चाहते है तो कुछ इन गेम सेटिंग है जिसे कस्टमाइज करना होगा। यह सेटिंग्स यदि आपके पास 3GB या उससे ज्यादा रैम वाला मोबाइल है तो उससे अच्छे से कम करेगी।
Top 10 pro settings
कोई भी बैटल रॉयल गेम में गेम की सेंसिटिविटी अहम भूमिका निभाती है इसी लिए गेम की सेंसिटिविटी को आपको अच्छे से सेट करना चाहिए।
सेंसिटिविटी को अच्छे से सेट करने के लिए आप गेम के सेटिंग में जाए और सेंसिटिविटी ऑप्शन पर क्लिक करे।
सेंसिटिविटी में आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसे आप कस्टमाइज कर सकते है।
General
यदि आपके पास अच्छा मोबाइल नही है और फ्री फायर मैक्स लैग होती है तो आपको General ऑप्शन को 90 से 95 के बीच रखना है।
यदि आपके पास एक अच्छा मोबाइल है तो आप अपने हिसाब से General को रख सकते है।
Red dot
रेड डॉट को आपको 60 से 65 तक रखना है। भले ही आपके पास कैसा भी मोबाइल हो।
2x scope
2x scope आपको 65 से लेकर 70 के बीच ही रखना है।
4x scope
4x scope को भी 65 से लेकर 70 के बीच ही रहने देना है।
Sniper scope
यदि आप ज्यादातर स्नाइपर गन चलाना पसंद करते है तो आपको Sniper scope को 65 पर रखना है।
Free look
अगर आप free look का यूज करते हैं तो आपको इसे 70 पर रखना है।
इस सेटिंग को अगर आप कर लेते हैं तो उसके बाद बहुत ही अच्छे हेडशॉट लगने वाले है। इसके अलावा भी कुछ सेटिंग्स है जिसे करना चाहिए।
इन दो सेटिंग को ऑन कर लेना है।
- Quick weapon switch
- Quick Reload
इस दोनो सेटिंग को ऑन कर लेना है इसे क्या होगा कि आपकी मूवमेंट स्पीड ज्यादा होगी। जिसे आप बहुत अच्छे हेडशॉट मार सकेगे।
इसे भी पढे …
- Densho kami Bundle कैसे ले – Free Fire max New Luck royal
- Top blue criminal bundle returns and new upcoming events in free fire max
- Kitsune Kami Gloo Wall स्किन कैसे ले – टोटल कितने डायमंड लगेंगे?
- Free Fire Max Upcoming New Event – Free Rose Emote
- Free Fire Unban Date 2023 – When will Free Fire come on Google Play Store
ग्राफिक्स
ग्राफिक्स से गेमप्ले के ऊपर काफी प्रभाव होता है इसी लिए आपको आपके मोबाइल की कैपिसिटी को मध्यनजर रखते हुए उन्हे सेट करना चाहिए।
यदि आपके पास 3GB या उससे कम रैम वाला मोबाइल है तो आप ग्राफिक्स को स्मूथ पर सेट करे।
यदि आपके पास 4GB रैम वाला मोबाइल है तो ग्राफिक्स को स्टैंडर्ड पर सेट करे और यदि आप पास 4GB रैम से ज्यादा रैम वाला मोबाइल है तो ग्राफिक्स को अल्ट्रा या मैक्स पर सेट कर सकते है।
यदि आप उपर दिए गए पॉइंट को ध्यान में रखते है तो आसानी से सामने वाले एनिमी को हेडशोट मार सकते हो और अपने Gameplay को सुधार सकते हो।
यह इन गेम कुछ सेटिंग थी जिसे सेट करके आप अपने गेमप्ले को सुधार सकते हो और फ्री फायर मैक्स के प्रो प्लेयर में स्थान प्राप्त कर सकते हो। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।