फ्री फायर मैक्स में टॉप अप इवेंट खत्म होने वाला है और एक न्यू टॉप अप इवेंट आने वाला है लॉन्च होने वाले इस नए टॉप अप इवेंट कौन से रिवार्ड मिलेंगे? इस टॉप अप के साथ दूसरी कौन सी नई इवेंट लॉन्च होगी इसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है इस लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Next top up event
हम आपको नेक्स्ट टॉप अप इवेंट के बारे मे पुरी जानकारी देने वाले है। नेक्स्ट टॉप अप इवेंट एक ग्लूवॉल की स्किन का या बाइक की स्किन का आने वाला है जिस की जानकारी कुछ इस प्रकार से है।
पहला टॉप अप
फ्री फायर मैक्स में अब आज के दिन टॉप अप इवेंट खतम होने वाला है उसके बाद एक न्यू टॉप अप इवेंट आने वाला है जिस इवेंट में 300 डायमंड का टॉप अप करने पर दो आइटम मिलने वाली है। इस इवेंट में स्काईबोर्ड और ग्लूवॉल की स्किन मिलने वाली है।
नेक्स्ट टॉप अप इवेंट में 100 डायमंड पर एक स्काईबोड की स्किन मिलने वाली है जिका नाम colossus skyboard है और 300 डायमंड के टॉप अप पर एक ग्लूवॉल की स्किन मिलने वाली है। जिस का नाम ruins colossus gloo wall है।
दूसरा टॉप अप
यदि यह टॉप अप लॉन्च नही होता तो इसके अलावा दूसरा टॉप अप भी है जो गेम लॉन्च होने की संभावना है, दूसरे टॉप अप इवेंट एक बाइक स्किन और एक इमोट आ सकता है।
इस टॉप अप इवेंट में अगर आप 100 डायमंड का टॉप अप करते हैं तो आपको एक लूट बॉक्स की स्किन मिलने वाली है और अगर आप 300 डायमंड का टॉप अप करते हैं तो आपको एक बाइक की स्किन मिलने वाली है जिस का नाम cavalierer है।
इसे भी पढे …
Free Fire Max मे V badge कैसे ले – स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस
फ्री फायर मे हैकर कैसे बने – free fire me hacker kaise bane
Amitbhai Free Fire ID, income, and more
फ्री फायर मैक्स में लॉन्च होने वाले नेक्स्ट Weapons Royal, Diamond Royal और Incubator Royal
अगर आप 500 डायमंड का टॉप अप करते हैं तो आपको एक इमोट मिलने वाला है। जिसका नाम shall we dance है। इस टॉप अप इवेंट में जो बाइक की स्किन मिलने वाली है उस बाइक की स्किन में एट्रिब्यूट्स भी मिलती है जो कुछ इस प्रकार से है।
Damage +
Durability +
Handling –
इस दो टॉप अप इवेंट में से एक टॉप अप इवेंट गेम में लॉन्च हो सकती है, कौन सा टॉप अप गेम में लॉन्च होगा यह फिक्स नही है।
यदि आपको इस टॉप अप इवेंट की जानकारी पसंद आई है और इस प्रकार कि जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटीफिकेशन चालू कर सकते है।