इस बैनर का क्या मतलब है? Free Fire Max New Bundle Free में मिलेगा

गेम डेवलपर्स फ्री फायर मैक्स में कुछ दिनो मे होली इवेंट को लॉन्च करने वाले हैं। जिस इवेंट का एक लिक भी सामने आया है। जिसका बैनर आप ऊपर देख ही सकते है। 

ऊपर दिए गए बैनर का क्या मतलब है? होली इवेंट कब लॉन्च होगी और उसमे कौन कौन से रिवार्ड फ्री में मिलेंगे इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में देने वाले है इस लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

फ्री फायर मैक्स में अब कुछ दिनो में Mission Makeover Event पूरा होने वाला है जिसकी लास्ट डेट 23 फरवरी है। इस इवेंट के बाद 24 फरवरी के दिन नया इवेंट लॉन्च होने वाला है। 

फ्री फायर मैक्स में एक पोस्टर को लॉन्च किया है। जिस पोस्टर में लिखा है कि Coming Soon 24 February। इस पोस्टर में एक बंडल को दिखाया गया है लेकीन यह कौन सा बंडल है इसके बारे में अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है। 

 हम आपको इस बंडल का नाम और फोटो बताने वाले है और इसके साथ होली इवेंट की सारी आइटम के बारे में भी पूरी जानकारी देने वाले है।

फ्री फायर मैक्स में एक पोस्टर को लॉन्च किया है। इस पोस्टर में एक बंडल को दिखाया गया है। जिस बंडल का नाम Jock Shock Bundle है। इस बंडल की फोटो आप नीचे देख सकते है। 

इसके अलावा कुछ मिशन को लॉन्च किया है इस मिशन को पूरा करने पर कुछ रिवार्ड मिलने वाले है। मिशन कुछ इस प्रकार है। 

  • Travel 3000 metre करने पर airdrop aid मिलने वाला है। 
  • 20 मिनिट गेम प्ले करने पर Bounty token मिलने वाला है। 
  • 5 kill करने पर bonfire मिलेगा ।
  • 2000 damage करने पर scan मिलेगा। 

इसे भी पढ़े

BR Rank Push Tips And Tricks After OB39 Update – सिर्फ 4 घंटे में ग्रैंडमास्टर

Free Fire Max 300 Diamond Redeem Code – जल्दी क्लेम करे

Top 10 Most used characters in free fire – फ्री फायर मे सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले कैरेक्टर

FF Tool Pro Global V2 Apk Download – Auto Headshot Latest Apk

फ्री फायर मैक्स में जल्दी लेवल कैसे बढ़ाएं

Holi Event

गेम डेवलपर्स फ्री फायर मैक्स में कुछ दिनो मे होली इवेंट को लॉन्च करने वाले हैं, इवेंट में कौन सी आइटम फ्री में मिलने वाली है और कौन सी डायमंड से चलिए जानते है।

होली इवेंट में एक इमोट बिलकुल फ्री में मिलने वाला है जिसका नाम Techno Blast Emote है। इस इमोट को किसी मिशन को पूरा करने पर दिया जायेगा।

होली इवेंट में एक बंडल को फ्री में देने वाले है जिसका नाम Corrupted Vein Bundle होगा। इस बंडल को ग्रैंड प्राइज पर लॉन्च करने वाले हैं। इस बंडल को लेने के लिए आपको बहुत मिशन को पूरा करना है तभी आपको बंडल फ्री में मिलेगा। 

इस सभी रिवॉर्ड के अलावा Groza, Scar, Mp – 5 और Ak47 गन स्किन भी बिलकुल फ्री में मिलने वाली है। लेकिन इस चारो गन स्किन को सिर्फ कुछ दिनो तक ट्रायल दिया जायेगा।

इस सभी आइटम के अलावा डायमंड रोयल वाउचर, वैपन रोयल वाउचर, इंक्यूबेटर वाउचर इस सभी बाउचर को फ्री में देने वाले है। 

Techno pan skin होली इवेंट में फ्री में देने वाले है और techno joy loot box, techno joy bike skin इस सभी आइटम को भी बिलकुल फ्री में देने वाले है। 

आशा है की आपको इस सभी इवेंट की जानकारी पसंद आई होगी और यदि आप इस प्रकार की जानकारी हिन्दी में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन चालू कर सकते है।